अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का चला पीला पंजा
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अतिक्रमण को किया गया धराशाई
एटा जनपद में अवैध अतिक्रमण के कारण लंबे समय से हो रही ट्रैफिक समस्याओं को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया इस अभियान में लोक निर्माण विभाग नगर पालिका प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटाया अवैध अतिक्रमण अभियान की शुरुआत ऋषि मार्केट से हुई जहां बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया दुकानों के बाहर लगाए गए होर्डिंग तीन सेट त्रिपाल और अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटाया गया अभियान के दौरान कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए जिला अधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया पूर्व में लाउडस्पीकर से मुनादी कराकर नगर वासियों से अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी अभियान की अगुवाई इओ नगर पालिका क्षेत्राधिकार अमित राय ने की प्रशासन की कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया शहर के कई इलाकों में अतिक्रमण हटाने से सड़क साफ हो गई जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से ठीक हो गई स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा क्षेत्राधिकारी अमित राय ने नगर वासियों से अतिक्रमण हटाने की पहले ही अपील की थी आज नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही की जाएगी।