ग्रामीण छात्र-छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारियां
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
नर्मदापुरम -: लोक शिक्षण संचानालय मध्य प्रदेश भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदा पुरम के निर्देशानुसार शास.उ.मा.वि. रोहना, जिला नर्मदापुरम में जनकल्याण महोत्सव के अंतर्गत केरियर काउंसलिग का आयोजन किया गया। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा नियुक्त केरियर काउंसलर संदीपन नीखर प्राचार्य शास.सी.एम.राइज स्कूल पवारखेड़ा एवं अजय पात्रीकर प्राचार्य शास. हाई स्कूल शैल के द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को उनके जीवन के केरियर अवसर के बारे में सराहनीय मार्गदर्शन दिया। श्री पात्रिकर ने छात्रों को कक्षा दसवीं के बाद विषय के चुनाव एवं उससे संबंधित करियर के बारे में अवगत कराया और कक्षा 12वीं के पश्चात उनके लिए उपलब्ध अवसरों तक पहुंचने के लिए सही मार्ग के जानकारी दी।
श्री संदीपन नीखर ने छात्रों को यूनिसेफ के द्वारा प्रदत्त कार्डों के माध्यम से किसी एक क्षेत्र में कितने अधिक अवसर उपलब्ध हो सकते हैं, की जानकारी दी। साथ ही छात्रों को स्वयं की रुचि एवं स्वयं की योग्यताओं के अनुसार करियर के चुनाव की प्रक्रिया संबंधित जानकारी दी । इस दौरान संस्था के शिक्षक प्रभारी प्राचार्य जे. आर. उईके, एस. के. गौर, सुरेन्द्र गौर, के. के. पटेल, एम. के. कुशवाहा, एम. के. सोनी., आर. के सराठे, एस. के. लोनारे, एन.पी. पंचलानिया, एस. के. सौलंकी, एस. के. मेहर एवं संस्था के समस्त शिक्षकों ने सहभागिता की।