आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद– ग्राम ढकलगांव के गुर्जर समाज के पूर्व अध्यक्ष नानकराम गेंधर के पिताजी दयाराम गेंधर(90)वर्ष का निधन हो गया।वे हमेशा ग्राम विकास एवं समाज सेवा में अग्रणी रहकर कार्य करते थे।उनके निधन की जानकारी मिलते ही ग्राम में शोक की लहर दौड़ गई । निजी निवास पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंचकर अंतिम दर्शन कर एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम विदाई दी।ग्राम के मुख्य मार्गो से निकली इनकी शव यात्रा में सभी वर्गों के ग्रामीणों ने भाग लिया। एवं इनका अंतिम संस्कार नर्मदा तट पर खेड़ी घाट में उनके पुत्र नानकराम गेंधर ने मुखाग्नि देकर किया ।इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ समाजसेवी गुर्जर समाज अध्यक्ष रमेश चौधरी नारायण चौधरी, लक्ष्मण
राड़वा,अनंदराम चौधरी,दुलीचंद चौधरी, दशरथ चौधरी,दिनेश गढीवाला,जनशिक्षक दिपक चौधरी, महादेव घाटीवाले, गुरूदयाल सेजगायां,रेवाशंकर बिर्ला, नहर अध्यक्ष सुधीर बिर्ला,उपस्थित थे