पुलिस की लापरवाही से हुआ बड़ा बबाल,दबंगों ने घर में की तोड़फोड़ और आगजनी
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
पुलिस पर लगे गम्भीर आरोप,दो दरोगा,दो सिपाही किए गए लाइन हाजिर
एटा जनपद के बागवाला थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में पुलिस की लापरवाही के चलते बड़ा बबाल हो गया ।दबंगों ने घर में तोड़ फोड़ कर आगजनी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी ।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है।आगजनी में हजारों रुपए का महंगा सामान जलकर राख हो गया है।घटना का वीडियो सामने आया है।घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से पीड़ितों की नोंकझोंक का वीडियो सामने आया है।जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की बताई जा रही है रात्रि डेढ़ बजे दो दरोगाओं और दो आरक्षियों को लाइन कर दिया है।पीड़ित पक्ष ने बागवाला थाना पुलिस पर पक्षपात करते हुए पीड़ित पक्ष को पकड़ कर थाने में बंद करने का गम्भीर आरोप लगाया है।पीड़ित शैलेन्द्र ने बताया है कि उसने गांव में बुधवार को एक मकान खरीदा था जिसका कब्जा भी ले लिया था।शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे बागवाला थाना पुलिस पीड़ित शैलेन्द्र और उसके विजयपाल को पकड़ कर थाने ले आई।इसी बीच गांव के जिन्होंने उस मकान का फर्जी तरह का बैनामा करवा रखा है।वह लोग एकत्रित होकर आए और मेरे मकान को बेलचा,हथौड़ा से तोड़ने लगे मेरी पत्नी और बच्चों द्वारा जब विरोध किया गया तो दबंगों ने मारते पीटते हुए पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।जैसे तैसे परिजन जान बचा कर मौके से भागे गांव बालों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया घर रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया है।दबंग घर में तोड़ फोड़ और आगजनी करते रहे और लोग तमाशबीन बने रहे पुलिस ने हमे थाने में बंद रखा ।इसी बीच लोगों ने मौका पाकर तोड़फोड़ कर आग लगा दी पत्नी और बच्चों को मारा पीटा जिससे चोटें भी आई हैं।बागवाला थाना पुलिस पर पीड़ित पक्ष को जबरन पकड़कर गाड़ी में डालकर थाने में बंद करने का आरोप लगा है।मामले का संज्ञान लेते हुए एटा के एस एस पी श्याम नारायण सिंह ने दो दरोगा भीम सिंह और उमेश बाबू सहित दो आरक्षी अनिल कुमार,अनिकेत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।वही पीड़ित पक्ष की लिखित तहरीर पर देर रात्रि देश मित्र उर्फ गोल्डी,प्रिय मित्र पुत्र उर्फ राहुल पुत्रगण दयानंद,दयानंद पुत्र रामप्रकाश,साजनदेव उर्फ छोटू पुत्र रामानंद,मधुर पुत्र मनोज सहित आधा दर्जन लोग अज्ञात के विरुद्ध संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर ली है।मामले पर जब हमने एटा पुलिस का पक्ष दूरभाष पर जानने का प्रयास किया तो अपर पुलिस अधीक्षक का फोन उठा नहीं बाद उसके सी ओ सदर अमित कुमार राय से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई है मामले का संज्ञान लेते हुए दो दरोगा सहित दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।