आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
मंडलेश्वर। नार्मदीय ब्राह्मण समाज के युवाओ का संगठन नवसृजन संस्था एवं युवतियों का संगठन युवा वाहिनी द्वारा समाज के उज्ज्वल भविष्य और सशक्त संबंधों के निर्माण के लिए आयोजित मिलन एवं संवाद कार्यक्रम में दिनांक २२ दिसम्बर को अहिल्या रिसोर्ट में आयोजित हुआ । यह कार्यक्रम विशेष रूप से नार्मदीय ब्राह्मण समाज के युवक एवं युवतियों के बीच विचारों, अनुभवों और सहयोग का आदान- प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था । इस अवसर पर इंदौर, देवास, मंडलेश्वर, महेश्वर और खरगोन की युवतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही समाज के उद्यमिता से जुड़े विभिन्न शहरों से आए समाज जनों ने अपने अपने उत्पादों के स्टाल लगाए, जिसे सभी ने बहुत पसंद किया और कई उत्पाद क्रय किए। आयोजन में समाज की पिछले ६० वर्षों से निरंतर चली आ रही छात्र सहायक संस्था खंडवा, नार्मदीय सेवा न्यास महेश्वर, महिलाओं की भावांजलि संस्था एवं इंदौर में होने वाले ११ एवं १२ जनवरी २०२५ को होने वाले विराट नार्मदीय समागम के प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए । रोजगार, स्वरोजगार, वित्तीय प्रबंधन इत्यादि से जुड़े समाज के युवा युवतियों ने ज्ञानवर्धन किया। माँ नर्मदा की स्तुति नर्मदाष्टक के सामूहिक पाठ से प्रारंभ कार्यकम दो सत्रों में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के युवा एवं युवा वाहिनी ने हिस्सा लिया।नवसृजन एवं नार्मदिय युवा वाहिनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
नर्मदा घाट पर नर्मदा पूजन से शुरुआत, आरती से समापन हुआ