आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय संगठन निर्देशानुसार भाजपा संस्थापक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के अवसर पर हर बूथ पर जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाना तय हुआ हे इसी सन्दर्भ में सनावद ग्रामीण मंडल की बैठक शीतला माता मंदिर परिसर सनावद में संपन्न हुई बैठक में मंडल अध्यक्ष सोहन यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष जय करोड़ा कृष्णा यादव भुवनिराम चौधरी खुमान सिंह तोमर ने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की मंडल अध्यक्ष सोहन यादव ने अटल जी के जन्म एवं जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा अटल जी विराट व्यक्तित्व के धनी थे भारत रत्न वाजपेई जी का राजनीतिक जीवन भारत छोड़ो आंदोलन से शुरू हुआ जब उन्हें 24 दिन जेल में बिताने पड़े थे उन्हें कई सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों से नवाजा गया,एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने 24 दलों की गठबंधन सरकार 81 मंत्री होने के बावजूद कभी विवाद नहीं हुआ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांवों को शहरों से जोड़ा पोखरण परमाणु का सफल अभियान किया अटल जी के अधूरे सपने को पूरा करने का काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हे। पूर्व मंडल अध्यक्ष जय करोड़ा ने कहा संगठन ने जो जिम्मेदारी बूथ कार्यकर्ताओं को दी उसे पूरी लगन से करना हे किसान दिवस की बधाई दी। इस दौरान आपाजी बिरला नीरज बेसवार रूपेश चौहान ओम पटेल मंगलसिंह पवार गुरुदयाल सेजगाया प्रेमलाल करोड़ा महेश राठौड़ राम मुकाती मुकेश भाईडीया तोताराम यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।