48 घंटे से गोताखोरों के हांथ खाली युवक की तलाश में जुटे गोताखोर
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र स्थित जिरसमी नहर में गिरे बाइक सवार युवक की तलाश में अठतालीस घंटे बीत चुके हैं।पी ए सी के गोताखोरों स्टीमर के माध्यम से और पानी के अंदर तैराकी करके युवक की तलाश कर रहे हैं।नहर का पानी भी रुकवा दिया गया बाबजूद इसके अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं।नहर में युवक की तलाश के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है वावजूद अभी भी युवक की तलाश नहीं हो सकी है।परिजनों को अभी भी यही आश है कि बेटा जीवित होगा।लेकिन हर किसी की आंख नम हैं।युवक की तलाश में पुलिस और गोताखोर स्थानीय लोगों की मदद से तलाश कर रही है लेकिन अभी तक युवक को नहर से बाहर नहीं निकाला जा सका है।
दरअसल शनिवार को देर रात्रि बाइक सवार युवक सुधांशु पुत्र महावीर उम्र 20 वर्ष ग्राम पीलुखुनी जनपद कासगंज से अपनी रेसिंग बाइक से एटा आ रहा था।तेज रफ्तार बाइक पुल पर तीव्र मोड होने की वजह टकरा गई और युवक उछलकर नहर में जा गिरा ।आस पास के लोगों ने सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च आपरेशन चलाया लेकिन नहर में पानी का बहाव अत्यधिक होने की वजह से कामयाबी हासिल नहीं हो सकी।रविवार की प्रातः आगरा से 15 वीं बटालियन पी ए सी से गोताखोरों को संसाधनों के साथ मौके पर बुलाया गया तब से लेकर अब तक गोताखोरों ने नहर का चप्पा चप्पा खंगाल लिया परंतु युवक को तलाशा नहीं जा सका।
परिजन अपने की तलाश में नहर पर ही कैंप किए हुए हैं।वही पुलिस और गोताखोरों द्वारा युवक को तलाशने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है लगभग बारह किलो मीटर तक का एरिया छान लिया गया लेकिन अभी तक जीवित या मृत युवक को तलाशा नहीं जा सका है।
मामले पर क्षेत्राधिकारी सदर अमित राय से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि नहर में लगातार तलाश जारी है गोताखोरों की टीम स्टीमर के माध्यम से पानी में युवक को खोज रही है वहीं पुलिस द्वारा कई किलोमीटर तक पैदल कांबिंग कर युवक तलाशा जा चुका है।नहर का पानी ढाई फुट तक करवा दिया गया है लेकिन अभी तक युवक नहीं मिल पाया है।तलाश जारी संभावनाएं हैं कि कल तक युवक खोज लिया जाएगा।