दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
नर्मदापुरम/बनखेड़ी -: बनखेड़ी ब्लॉक के ईश्वरपुर निवासी रोहन वर्मा को SAGE विश्व विद्यालय भोपाल द्वारा आयोजित influencer award 2024 समारोह में रोहन वर्मा (vlogger btechwala) को बेस्ट कंटेंट क्रिएटर ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया गया । इस समारोह में मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कुल 1700 पंजीकरण हुए थे और 450 इंफ्लुएंसर बिभिन्न श्रेणियों के लिए शॉर्टलिस्ट हुए और 34 इंफ्लुएंसर विनर बने | रोहन वर्मा जो की बनखेड़ी के ग्राम ईशरपुर के रहने वाले है जिन्होंने अपनी बुंदेलखंडी भाषा में व्लॉग बनाकर यह प्रथिस्तित पुरस्कार प्राप्त किया । इन्होंने अपने परिवार का ही नाम नहीं अपने पूरी बनखेड़ी का नाम रोशन किया है | इनका कहना है कि ये अपने vlog के माध्यम से अपनी बुंदेली भाषा और अपनी मिट्टी की खुशबू को दुनिया तक पहुचाने का प्रयास कर रहे है । इनका इंस्टाग्राम हैंडल @vloggerbtechwala से ये सोशल मीडिया पे अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके है । ये सम्मान इनकी मेहनत और अपने काम के प्रति एकाग्रता दर्शाता है ।
समारोह में अभिनेत्री स्नेहिल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिन्होंने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाया। इसके साथ ही, SAGE विश्वविद्यालय के CMD संजीव अग्रवाल भी इस आयोजन में शामिल हुए, इन्फ्लुएंसर अवार्ड 2024 समारोह ने न केवल व्लॉगिंग के क्षेत्र में उभरते हुए सितारों को सम्मानित किया, बल्कि डिजिटल मीडिया में रचनात्मकता और प्रभाव को भी बढ़ावा दिया। रोहन वर्मा का यह पुरस्कार बनखेड़ी और मध्य प्रदेश के अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो डिजिटल और मीडिया क्षेत्र में अपने कदम रखना चाहते हैं। इस आयोजन ने भोपाल को डिजिटल दुनिया में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित किया और सभी उपस्थित व्यक्तियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।