कबाड़ में तौला नौनिहालों का भविष्य अधिकारियों ने साधी चुप्पी
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जनपद एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में कबाड़ की दुकान में सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क वितरण होने वाली किताबें किलो के भाव में कबाड़ियों को तौल दी गई है किताबें खरीद कर ले जा रहे कबाड़ वाले का वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया बिक्री की गई किताबें वर्ष 2024 -25 की है वीडियो सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने चुप्पी साध ली किताबें पांचवी कक्षा और तीसरी कक्षा की बताई जा रही है पूरा मामला बलदेव सहाय वाली गली का है कबाड़ में किताबें बेचने का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है किताबों के मुख्य पृष्ठ पर सर्व शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश सरकार अंकित है यह किताबें उत्तर प्रदेश सरकार की मनसा अनुसार परिषदीय विद्यालयों में निःशुल्क छात्र-छात्राओं को वितरण की जाती है सवाल यह उठ रहा है कि यह किताबें कहां से आई किस विद्यालय की और किसी व्यक्ति ने उन्हें कबाड़ में बेच दिया मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार से जब दूरभाष द्वारा संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया कई बार प्रयास करने के बावजूद भी उनसे संपर्क नहीं हो सका इससे यह स्पष्ट होता है कि जब भी बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर होती है जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं