शिवकुमार सिंह पूर्व सहकारिता बैंक के अध्यक्ष के काले साम्राज्य पर चला योगी का बुलडोजर
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एक्साइज विभाग के 28 लाख रुपए का राजस्व बकाया न चुकाने और जमीन पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर के पूर्व एमएलसी के बेटे पर बड़ी कार्यवाही
एटा जनपद के जैथरा कस्बे में प्रशासन ने गुरुवार को पूर्व एमएलसी वीरी सिंह यादव के बेटे और पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष शिवकुमार यादव पर बड़ी कार्रवाई की एक्साइज विभाग के 28 लाख रुपए का राजस्व बताया ना चुकाने और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप में यह कार्यवाही की गई बिजली घर के पास स्थित शिवकुमार यादव की चार दुकानों को प्रशासन ने सील कर सरकारी मोहर लगा दी साथ ही करीब साढे 15 बीघा सरकारी जमीन जिस पर बाउंड्री वाल बनाकर अवैध कब्जा किया गया था उसे बुलडोजर से ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया गया यह कार्यवाही दोपहर से शुरू हुई और लगभग 4 घंटे तक चली उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता के निर्देशन पर नायब तहसीलदार अरविंद गौतम नगर पंचायत ईओ कृष्ण कुमार सरल और क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर ने इसे अंजाम दिया कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया जिससे कस्बे में हड़कंप मच गया शिवकुमार यादव पर एक्साइज विभाग का 28 लाख रुपए का राजस्व बकाया था जिसे जमा न कर पाने पर प्रशासन ने उनकी संपत्ति को सील किया है इसके साथ ही साढे 15 बीघा सरकारी जमीन का पट्टा पहले ही रद्द हो चुका था उसके बाद भी इस पर अवैध रूप से बाउंड्री बनाकर कब्जा किया गया था क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि यह कार्यवाही पूरी तरह नियमानुसार की गई है एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी