Digital Griot

भट्यान से दर्शन कर आ रहे यात्रियों का पिकअप हुआ दुर्घटनाग्रस्त,2 की मौत, 21 यात्री घायल

आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-जिले के बेड़िया थाना क्षेत्र में ग्राम जिरभार व कानापुर के बीच शुक्रवार दोपहर करीब 2.50 बजे एक लोडिंग वाहन असंतुलित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में दो ग्रामीणों की वाहन क्रमांक एमपी 09 एमयू 3351 के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार अन्य 21 ग्रामीण घायल हो गए। दुर्घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना लगते ही आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। जानकारी अनुसार वाहन में सवार सभी ग्रामीण ग्राम सालाखेड़ी निवासी हैं। ग्रामीण तेली भट्याण नर्मदा तट से वापस ग्राम सालाखेड़ी लौट रहे थे, इस दौरान हादसा हुआ। कुछ लोगों ने अज्ञात वाहन द्वारा लोडिंग वाहन को टक्कर मारने की बात कही, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई। पुलिस के अनुसार किसी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान लोडिंग वाहन असंतुलित होकर पलटा है। दुर्घटना के 21 घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से बेड़िया शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 17 को जिला अस्पताल रैफर किया।
एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरा वाहन बेड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम जिरभार के समीप पलट गया। दुर्घटना के चलते बाहर गिरे रामचंद्र (45) पिता तुलसीराम मालाकार और लखन (60) पिता ललतू मालाकार की वाहन के नीचे ही दब जाने से मृत्यु हो गई। यह सभी लोग सालाखेड़ी के निवासी थे। बेड़िया थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि घटना ओवरटेकिंग के दौरान हुई। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वाहन के पीछे लटके थे और कुछ ऊपर भी सवार थे। घटना के चलते 21 लोग घायल हुए हैं। घायलों में महिला व पुरुषों सहित छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
घटना स्थल पर मची चीख-पुकार
एक साथ खुशी-खुशी अपने घर से निकले ग्रामीणों को क्या मालूम था कि उनके साथ कैसी घटना होने वाली है। घटना के बाद अपने साथ के दो लोगों को अचानक खोने के बाद चीख- पुकार मच गई। मौके पर मौजूद महिलाएं रोते हुए अपने को खोने का दर्द बयां कर रही थीं। वहीं अन्य घायलों को भी इस अवस्था में देख परिवार के बच्चे और अन्य लोग हतप्रभ रह गए। मौके पर मौजूद नागरिकों ने घायल महिला, पुरुष और बच्चों को नीचे से ऊपर लाकर अस्पताल भिजवाने में मदद की। घायलों की संख्या अधिक होने के कारण आसपास के चिकित्सकों की भी सेवाएं ली गईं। वहीं अन्य निजी और सरकारी 108 वाहनों से सभी को रेफर किया गया।
यह लोग हुए घायल
घायलों में रेखा बाई पति दगड़िया, गजानन पिता
नाना, रामलाल पिता कालू मालाकार, मालतीबाई पति जितेंद्र मालाकार, सुंदर बाई पति बालकराम
मालाकार, रुपेश बाई पति मोतीराम मालाकार, पूजा पति संतोष, परशुराम पिता तुलसीराम मालाकार, मोतीराम पिता तुकाराम, आशा बाई पति बनवारी लाल, बसकर बाई पति शिवशंकर, रामकुमार बाई पति रामलाल यादव, कल्पना बाई पति विमल, पियूष पिता वीरेंद्र मालाकार सहित अन्य घायल अस्पताल के रिकॉर्ड में दर्ज किए गए।
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post