Digital Griot
Hindi News
Traffic Tail

अपराधियों में दिखा एटा पुलिस का खौफ,सी सी टी वी कैमरे के रिकार्ड वीडियो के आधार पर चोरों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस

अपराधियों में दिखा एटा पुलिस का खौफ,सी सी टी वी कैमरे के रिकार्ड वीडियो के आधार पर चोरों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस

 

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव

 

जनपद एटा के जलेसर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से पांच दिन पूर्व अज्ञात चोर एक किसान के घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर को चुरा ले गए थे।किसान सीताराम पुत्र सुन्दर सिंह ने दो माह पूर्व अपने पुरखों की जमीन बेंच कर ट्रेक्टर खरीदा था।ट्रेक्टर चोरी की एफ आई आर पीड़ित किसान ने दर्ज करवाई थी।कर्ज में डूबे किसान की पीड़ा समझते हुए जलेसर थाना प्रभारी और एटा पुलिस के सिंघम कहे जाने वाले डॉक्टर सुधीर राघव ने पीड़ित की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर चोरों की चुनौती को स्वीकारते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।जगह जगह पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए दबिश मारी वहीं जलेसर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेते हुए वीडियो में रिकॉर्ड हुए चोरों की शिनाख्त कर शिकंजा कस दिया।चोरों को जैसे ही ये भनक लगी कि ये वही इंस्पेक्टर है जो कुछ दिन पूर्व हमारे ही थाना क्षेत्र में तैनात था और नाक में दम किए हुए था।आनन फानन में चोर जिस जगह से ट्रेक्टर चुरा कर ले गए वहीं वापस खेत में छोड़ गए।पुलिस ने ट्रेक्टर को बरामद कर लिया है वहीं ट्रेक्टर वापस मिलने के बाद किसान के चेहरे पर खुशी लौट आई है ।परिवार ने जलेसर थाना पुलिस की जमकर प्रशंसा की है।

जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी डॉ सुधीर राघव ने बताया कि गत 25 दिसंबर की रात्रि में ग्राम मोहनपुर निवासी सीताराम पुत्र सुंदर सिंह का ट्रैक्टर मेसी फर्गुसन  रंग लाल अज्ञात चोरों के द्वारा गांव मोहनपुर से चोरी कर लिया गया था मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिलते ही बरामदगी के लिए टीम बनाई गई थी बरामदगी करने वाली टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेते हुए चोरी कर ले जाने वाले व्यक्तियों के संबंध में पुरी पुख्ता जानकारी जुटा कर फिरोजाबाद जिले के पिलखतर गांव में प्रकाश में आए चोरों लकी और गजेंद्र के यहां छापामारी की गई ।चोर तो मौका पाकर फरार हो गए लेकिन थाना प्रभारी की धमक काम आ गई एस ओ सुधीर राघव ने ग्राम प्रधान पिल खतर थाना एका को को चेतावनी दी गई थी कि चोरों की शिनाख्त हो चुकी है ट्रैक्टर को तत्काल वापस कर दो अन्यथा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

 

कोतवाली पुलिस के द्वारा दी गई चेतावनी रंग लाई और 24 घंटे के अंदर ट्रैक्टर गांव मोहनपुर के पास खड़ा मिला ट्रैक्टर की बरामदगी होते ही ग्रामीणों के द्वारा कोतवाली पुलिस के जयकारे लगाए और आस्था व्यक्त की

सनद रहे के ट्रैक्टर स्वामी सीताराम पुत्र सुंदर सिंह के द्वारा ट्रैक्टर को खेत बेचकर खरीदा था इसका रजिस्ट्रेशन भी अभी नहीं हो पाया था जिसके चलते ट्रैक्टर स्वामी सीताराम का परिवार गम में था ट्रेक्टर की वापसी होने पर किसान के घर खुशियां वापस लौट आई हैं।वहीं पुलिस ने ट्रेक्टर को सकुशल बरामद कर लिया है।प्रकाश में आए चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।चोरों का सरगना लालू यादव भी प्रकाश में आया है जिसका पूर्व में एनकाउंटर हो चुका है।और एका थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

विज्ञापन

Traffic Tail
Hindi News