एक मुश्त समाधान योजना के तहत घर घर दस्तक अभियान के तहत कैंप लगाने गए जे ई लाइन मैन को बंधक बनाकर पीटा
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के जलेसर थाना क्षेत्र के पुनहैरा गांव में एक मुश्त समाधान योजना के तहत कैंप लगाने गई विद्युत विभाग की टीम को कनेक्शन धारक ने बंधक बनाकर मारपीट कर दी।वीडियो बनाने पर मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट दिया ।गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी।मौके पर पहुंची डायल 112 ने जैसे तैसे विद्युत विभाग के जे ई और लाइन मैंन को बंधन मुक्त करवाया है।विद्युत विभाग के अवर अभियंता उपकेंद्र इसौली जलेसर ने कोतवाली जलेसर में लिखित तहरीर देते हुए लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।थाना प्रभारी ने जे ई की लिखित तहरीर पर आरोपी भूरे सिंह,प्रमोद कुमार पुत्रगण तहसीलदार निवासी पुनहैरा के खिलाफ एफ आई आर पंजीकृत कर ली है।जानकारी के अनुसार ओ टी एस योजना के तहत विद्युत विभाग की टीम पुनहैरा गांव बकाया जमा कराने के लिए कैंप लगाने पहुंची थी घर घर दस्तक अभियान के तहत विद्युत बकाए दारों को बकाया जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा था।तहसीलदार नाम के कनेक्शन धारक का चौदह हजार रूपये बकाया था मीटर घर के अंदर लगा था ।मीटर चेक करने के लिए जैसे ही अन्दर घुसे वैसे ही मौजूद भूरे और प्रमोद पुत्रगण तहसीलदार ने दरवाजे बंद कर दिए और गाली गलौज करते हुए सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और मारपीट कर दी मोबाइल छीन लिया, जान से मारने की धमकी दी और मारपीट कर दी।
मौके पर डायल 112 को बुलाया गया। पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे बंधन मुक्त कराया। विद्युत विभाग के अवर अभियंता की लिखित तहरी पर जलेसर कोतवाली में आरोपियों के विरुद्ध फिर पंजीकृत की गई है।मामले की जलेसर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।