Digital Griot

एंटी करप्शन टीमों की ताबड़ तोड़ कार्यवाही के विरोध में उतरे लेखपाल,प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

एंटी करप्शन टीमों की ताबड़ तोड़ कार्यवाही के विरोध में उतरे लेखपाल,प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

 

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव

 

 

 

 

एटा उत्तर प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर एंटी करप्शन टीम के द्वारा रिश्वतखोरों के विरुद्ध की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाहियों से अब सरकारी महकमों में हड़कंप मचा हुआ है।एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए एटा जिले के अलीगंज में लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह को लिखित ज्ञापन सौंपा है।भ्रष्टाचार निवारण संस्थान की तरफ से की जा रही कार्यवाहियों को जबरन ट्रैप बताते हुए लेखपालों ने गाजीपुर में हुए लेखपाल की गिरफ्तारी के मामले में जांच कराने और लखनऊ में हुई गिरफ्तारी के विरोध में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित एक ज्ञापन ए डी एम को ज्ञापन सौंपते हुए जांच कराकर कार्यवाही रोकने की मांग की है।आरोप लगाते हुए लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों पर जबरन ट्रैप कर गाजीपुर और लखनऊ में लेखपाल की गिरफ्तारी करने का आरोप लगाया है और जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान दर्जनों लेखपालों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान लेखपालों ने कहा है जबरन साजिश कर एंटी करप्शन द्वारा पकड़वाय जाने की घटनाएं बढ़ती जा रही है लेखपालों का सीधे जनता से जुड़ाव होता है। लेखपाल फील्ड में काम करते हैं।पैमाईश के दौरान एक पक्ष संतुष्ट होता है वहीं दूसरा पक्ष नाराजगी जाहिर करता है ऐसे में नाराज पक्ष षड्यंत्र रचकर एंटी करप्शन के माध्यम से गिरफ्तारियां कर रहे हैं जो कि सरासर गलत है। लिखित ज्ञापन में गाजीपुर की तहसील कासिमाबाद में लेखपाल को एंटी करप्शन द्वारा गिरफ्तार किए जाने की घटना को जबरन ट्रैप बताते हुए लेखपाल संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन करते हुए लेखपालों ने ज्ञापन सोपा है और मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की मांग की है।ज्ञापन सौंपने बालों में लेखपाल राजीव कुमार ने गाजीपुर की घटना को लेकर कहा कि गाजीपुर की कासिमाबाद तहसील में चक रोड की नाप तौल के समय शिकायत कर्ता द्वारा जबरन लेखपाल की जेब में रूपए डाले गए और एंटी करप्शन में पीछे से आकर गिरफ्तार कर लिया जो कि गलत है इस तरह की घटनाओं पर रोक लगना चाहिए किसी संदर्भ में आज ज्ञापन सौंपा गया है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post