आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान-9977848634
सनावद-शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का चयन सीएम राइस स्कूल के लिए किया गया है। विद्यालय की 5 एकड़ भूमि पर 30 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त विद्यालय भवन बनेगा।
विधायक सचिन बिरला ने शनिवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरण समारोह में यह जानकारी दी। विधायक ने कहा कि सीएम राइस स्कूल में सभी विषयों के लिए सुसज्जित कक्षाएं और प्रयोगशाला होगी। विद्यार्थियों के लिए विस्तृत खेल मैदान का निर्माण होगा। स्कूल की सुरक्षा हेतु बाउंड्रीवाल बनेगी।सुदूरवर्ती ग्रामों से विद्यार्थियों को लाने के लिए स्कूल बस की सुविधा होगी। ताकि कोई भी विद्यार्थी स्कूली शिक्षा से वंचित नहीं रहे। विधायक ने कहा कि सनावद का सीएम राइस स्कूल नगर और आसपास के ग्रामों के विद्यार्थियों के लिए वरदान सिद्ध होगा। विधायक ने बताया कि वर्तमान विद्यालय भवन की मरम्मत के लिए शासन द्वारा 5 लाख रु स्वीकृत किए गए हैं। विधायक ने विद्यार्थियों को अनुशासन और लगन के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी और कहा कि प्रदेश की डॉ. मोहन यादव की सरकार नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार हेतु अनेक योजनाओं क्रियान्वयन कर रही है। का नपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिर्ला ने कहा कि नगरपालिका द्वारा 25 लाख रु की राशि से विद्यालय के वर्तमान भवन की मरम्मत, फर्नीचर, शेड निर्माण आदि कार्य करवाए जाएंगे। विद्यालय की समस्याओं के समाधान के लिए नपा परिषद संकल्पबद्ध है और विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों के सुझावों के अनुरूप विद्यालय में शिक्षण सुविधाएं जुटाई जाएंगी। पूर्व संगठन मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि दूरस्थ ग्रामों से अध्ययन हेतु शहरों में आने वाले विद्यार्थियों के लिए शासन द्वारा साइकिल वितरण योजना क्रियान्वित की जा रही है। ताकि ग्रामों के विद्यार्थी बीच में पढ़ाई नहीं छोड़ना पड़े। समारोह के आरंभ में विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र पंडित ने विद्यालय भवन की मरम्मत और आवश्यकताओं की ओर जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण किया। प्राचार्य ने बताया कि वर्ष 2022-23 के शैक्षणिक सत्र के 37 छात्रों को साइकिल वितरण की जा रही हैं। ये छात्र कोरोना के कारण साइकिल प्राप्त करने से वंचित रह गए थे। समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष मानसिंह राठौर, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता बंसल, नपा नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र उपाध्याय, अनिल अजमेरा, दुर्गेश जोया, शुभम पंचोलिया, मनीष परिहार, रशीद शर्मा, आदित्य शुक्ला, नीलेश मालाकार सहित शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। समारोह का संचालन शिक्षक प्रवीण पटेल ने किया आभार भास्कर निंभोरकर ने माना।