″आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-नगर के इनपुन भोगांवा रोड स्थित अंग्रेज शासन काल के दौरान निर्मित लोक निर्माण विभाग के पुराने डाक बंगले को जेसीबी द्वारा अवैध रूप से ढहा दिए जाने से हड़कंप मच गया है। कतिपय असामाजिक तत्वों ने रविवार की रात्रि जेसीबी से डाक बंगला भवन को जमींदोज कर दिया।
डाक बंगला भवन को तोड़े जाने की खबर मिलते ही विधायक सचिन बिरला,जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी डाक बंगला भवन स्थल पहुंचे। विधायक ने एसडीएम,लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों,तहसीलदार,राजस्व
अधिकारी,पटवारी और वार्ड पार्षद से भवन को तोड़े जाने की घटना की जानकारी ली और लोकनिर्माण विभाग को तत्काल डाक बंगला भवन स्थल और समीपस्थ भूमि के सीमांकन तथा तार फेंसिंग के निर्देश दिए। विधायक ने लोनिवि अधिकारी से डाक बंगला भवन और समीपस्थ भूमि की जानकारी और नक्शा तलब किया। लोनिवि अधिकारी ने बताया कि लोनिवि के आधिपत्य की यहां चौबीस हजार नौ सौ बीस वर्गफीट जमीन है। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डाक बंगला भवन तोड़े जाने की विस्तृत जांच की जाए और भवन तोड़ने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। विधायक ने डाक बंगला भवन के समीप स्थित शिव मंदिर और बरगद के पुराने वृक्ष को संरक्षित करने के निर्देश भी दिए। विधायक ने डाक बंगला भवन की भूमि पर निजी मालिकाना हक को दर्शाने वाले दो बोर्ड को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए और कहा कि शासन की बिना अनुमति के लोनिवि के डाक बंगला भवन को तोड़ा जाना एक अवैधानिक कृत्य है और इसकी जांच करवाई जाएगी। विधायक ने कहा कि भूमि के सीमांकन के बाद मप्र शासन से यह जमीन नगरपालिका को हस्तांतरित कराने के प्रयास किए जाएंगे और यहां पर जनाकांक्षाओं के अनुरूप गीता भवन मंदिर अथवा सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। विधायक के निर्देश के तत्काल बाद प्रशासन ने लोनिवि की भूमि के सीमांकन का कार्य प्रारंभ कर दिया। इस संबंध में एसडीएम प्रतापसिंह अगास्या ने कहा कि चूंकि डाक बंगला भवन लोकनिर्माण विभाग के आधिपत्य में था। इसलिए डाक बंगला भवन को तोड़ना अवैधानिक कृत्य है और इसकी जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष गजेन्द्र उपाध्याय,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मानसिंह राठौर,पार्षद प्रतिनिधि सुनील माली,दुर्गेश परिहार, सुदीश वर्मा,दिनेश शर्मा,अनिल अजमेरा,नीलेश जायसवाल आदि उपस्थित थे।