आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
9977848634
सनावद-मकर संक्रांति पर्व पर नगर में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का सिलसिला जारी है। नपाध्यक्ष सुनीता बिर्ला ने बुधवार को वार्ड क्रमांक -18 एवं 14 में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में भाग लिया और महिलाओं को सुहाग चिन्ह का वितरण किया। नपाध्यक्ष ने महिलाओं को मकर संक्रांति की बधाई दी एवं शिव मंदिर में पूजन अर्चन कर राष्ट्र की सुख,शांति व समृद्धि की कामना की। इस दौरान पार्षद ज्योति गुप्ता,ज्योति येवतीकर, वीणा मालवीय,अमिता मंत्री,सुधा बारे,संगीता भावसार,चिंता बाई माहिले,ममता बारे,सुनीता मोरे,मीरा धोपे,कुसुम वाघे,शीला खाटवे,दुर्गा गोस्वामी,संगीता सेन,भूरी जीजी मौर्य,भावना बिर्ला,माया जीजी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
विधायक सचिन बिरला ने वार्ड क्रमांक -14 में नागरिकों से मुलाकात की और वार्डवासियों की समस्याओं का समाधान किया
इधर सनावद- विधायक सचिन बिरला ने वार्ड क्रमांक -14 में नागरिकों से मुलाकात की और वार्डवासियों की समस्याओं का समाधान किया। भाजपा नेता राकेश मालवीय द्वारा आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में वैष्णो कॉलोनी के निवासियों ने उद्यान में झूले स्थापित करने और रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था की मांग की। विधायक ने तत्काल नगरपालिका सीएमओ को उद्यम में झूले लगाने और लाइटिंग लगाने के निर्देश दिए। विधायक ने वार्डवासियों मकर संक्रांति की बधाई दी। इस दौरान नपाध्यक्ष सुनीता बिर्ला,पार्षद ज्योति गुप्ता,ज्योति येवतीकर, सुधीर चोपड़े, रीतेश यादव,शुभम शर्मा,लोकेंद्र कर्मा,दुर्गा गोस्वामी,वीणा मालवीय,शीला खाटवे,माया जीजी, भावना बिर्ला, संगीता सेन,भूरी जीजी मौर्य सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।