आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
9977848634
सनावद -लायंस क्लब के संस्थापक मेलविन जोन्स के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जीव दया से जुड़े तीन दिवसीय सेवा कार्य किए जा रहे हैं। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रूनवाल के मार्गदर्शन में सेवा कार्य के द्वितीय दिवस क्लब की जीईटी कॉर्डिनेटर अनिता भागचंद जैन और साथियों द्वारा बुधवार को गरीब बस्तियों में भोजन और वस्त्र वितरण किया गया। इस अवसर पर भारती परिहार,उषा पारीक, उपस्थित थे। प्रथम दिवस मकर संक्रांति पर गौ सेवा की गई थी।