Digital Griot

अनुभूति कैंप में छात्र-छात्राएं हुए पेड़ पौधों से रू-ब-रू 

 

दो हायर सेकेंडरी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

नर्मदापुरम/सिवनी मालवा-: मध्य प्रदेश शासन वन विभाग द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को अनुभूति कैंप लगाकर जंगल तथा पेड़ पौधों से रूबरू कराया जाता है इसी के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा एवं शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानापुरा के कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने अनुभूति कैंप के अंतर्गत ग्राम पीपलगोटा के जंगलों का भ्रमण किया अनुभूति मास्टर ट्रेनर्स रामकिशोर चौरे सेवानिवृत्ति अपर वन मंडल अधिकारी, आर एन मालवीय सेवा निवृत वन परिक्षेत्र अधिकारी, मुकेश कुमार पटेल उपवन क्षेत्रपाल बानापुरा, महिपाल ठाकुर वनपाल, राम मूर्ति रघुवंशी वनपाल, दीपेंद्र चौधरी वनरक्षक ने अनुभूति कैंप के संबंध में जानकारी दी सभी छात्र-छात्राओं को कैंप में नाश्ता करवा कर प्रकृति पथ पर पेड़ पौधे घास औषघीय पौधों की पहचान करवाई उनके उपयोग से अवगत करवाया वृक्ष एवं वनों के महत्व पर्यावरण खाद्य श्रृंखला, तेंदूपत्ता संग्रहण की जानकारी नदी नाले में जल का प्रवाह, भूजल संरक्षण की जानकारी दी सागौन की पत्तियों में लगने वाली बीमारी डिफोलियेटर एवं इस्केलेटनाइसर के संबंध में जानकारी दी दोपहर में भोजन करवा कर प्रश्न पत्र हल करवाया गया मध्य प्रदेश इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड भोपाल के संबंध में जानकारी दी गई गिद्ध पक्षी के संबंध में जानकारी दी गई वन विभाग की संरचना एवं विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती पदोन्नति एवं पदों की जानकारी दी गई अखिल भारतीय सेवाओं की जानकारी एवं उनकी भर्ती संबंधी जानकारी दी गई कपड़े से झूला बनाना समझाया गया हम हैं बदलाव के संबंध में समझाया गया बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं से कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली पर्यावरण संरक्षण संबंधी दो नाटक किए गए फीडबैक फॉर्म भरवारा गया शपथ ग्रहण एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए छात्र-छात्राओं को शहद एवं च्यवनप्राश वितरित किए गए अनुभूति कैंप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा के प्राचार्य राममोहन रघुवंशी, अखिलेश यादव, शिव शंकर चौधरी, शिखा रघुवंशी शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अशोक सोनिया आदि उपस्थित थे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post