हरियाणवी सिंगर से बदसलूकी गुस्साई गायक ने स्टेज को छोड़ा दर्शकों ने तोड़ी सैकड़ो कुर्सियां
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के महोत्सव में सिंगर शिवा चौधरी के साथ बदसलूकी हुई रविवार रात परफॉर्मेंस के दौरान फैन ने स्टेज पर सिंगर की ओर फ्रूटी फेंककर मारी लेकिन फ्रूटी स्टेज पर जा गिरी पैकेट फटने से छींटे सिंगर पर पड़ गई इस पर सिंगर भड़क गई दर्शकों को जमकर फटकार लगाई कहा कि वेरी बेड इस पर दर्शक हुटिंग करने लगे नाराज सिंगर स्टेज छोड़कर चली गई इसके बाद दर्शकों ने जमकर हंगामा काटा बैरिकेड तोड़ दी 100 से ज्यादा कुर्सियां तोड़ दी फिर अफरा तफरी मच गई मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भीड़ को काबू नहीं कर पाए उन्होंने अफसरों को सूचना दी हंगामा की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे किसी तरह से भीड़ को शांत करवाया इसके बाद सिंगर फिर स्टेज पर आ गई और कार्यक्रम को पूरा किया एटा में जिला प्रशासन महोत्सव का आयोजन पूरी तरह से फ्लॉप नजर आ रहा है 10 जनवरी से शुरू हुआ महोत्सव 10 फरवरी तक चलेगा महोत्सव में नौ दिन यानी रविवार को हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा का कार्यक्रम था 1500 लोग उन्हें सुनने पहुंचे अगर सिंगर 1 मिनट की देरी से पहुंची उन्होंने 30 मिनट तक परफॉर्मेंस किया रात 10:00 बजे सिंगर सेवा चौधरी स्टेज पर आई उन्होंने सॉन्ग स्टार्ट किया तभी एक फैन ने फ्रूटी फेंक दी फैन्स की हरकत से सिंगर गुस्सा गई सिंगर ने कहा वेरी बेड यह जिसने भी फेका है बिल्कुल गलत किया क्या आप अपने घर आए मेहमानों के साथ ऐसे ट्वीट करते हैं इस पर दर्शन हुटिंग करने लगे यह देखकर गायक स्टेज छोड़कर चली गई इसके बाद दर्शक भड़क गए उन्होंने जमकर हंगामा किया कुर्सियां तोड़ दी सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची फिर किसी तरह भीड़ को शांत कराया तब कार्यक्रम पूरा हुआ अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा आरोपियों की पहचान की जा रही है उनके वाद आरोपियों के खिलाफत कार्रवाई की जाएगी।