सपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव का बेटा हुआ गायब,आवास पर समर्थकों का लगा तांता
रहस्यमय ढंग से घर से दो बच्चों के गायब होने के बाद हड़कंप
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के अलीगंज कस्बे के मोहल्ला राधाकृष्ण निवासी समाज वादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के चौदह वर्षीय बेटे के रहस्यमई ढंग से गायब होने के बाद परिजनों ने कोतवाली अलीगंज में मुकदमा दर्ज करवाया बच्चे के गायब होने के बाद गुस्साए सपा पदाधिकारी एवं सैकड़ों समर्थक देर शाम उनके आवास पर पहुंचे।भीड़ इकट्ठा देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।तत्काल सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर मौके पर पहुंचे और परिवार को जल्द बच्चों की बरामदगी का भरोसा दिलाया।बुधवार को देर शाम सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विनोद यादव का 14 वर्षीय बेटा आर्यन यादव अपने एक 16 वर्षीय मित्र सागर पुत्र सत्यभान निवासी दाऊदगंज के साथ वगैर बताए घर से निकल गया शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई ।यार दोस्तों,रिश्तेदारियों में जानकारी जुटाने पर जब कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने आज अलीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया। अलीगंज थाना पुलिस तत्काल दोनों नाबालिक बच्चों की तलाश में जुड़ गई है सोशल मीडिया सर्विलांश के माध्यम से बच्चों की तलाश की जा रही है।मामले पर अलीगंज क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया सूचना मिलते ही तत्काल अलीगंज कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराकर तलाश शुरू कर दी गई है जल्द ही बच्चों को बरामद किया जाएगा जांच में चार टीम लगाई गई है ।