आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद– शासन और विभाग के निर्देशों में सनावद नगर पालिका द्वारा 14 से 24 जनवरी के बीच आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय कर्मचारियों की क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ ही एमडी जैन स्कूल परिसर मे स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद से लेकर परिषद सभा कक्ष में आयोजित कला प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। 24 जनवरी शुक्रवार को नगर पालिका परिषद हाल में निबंध कला और चित्रकला प्रतियोगिता में भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें विमला कॉन्वेंट स्कूल, रेवा गुर्जर, अजोला, आरएनटी कॉलेज के लगभग 35 बच्चे शामिल थे। वही इस दौरान नगर पालिका स्टाफ सहित स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर उर्मिला जैन, अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बिरला, पार्षद ज्योति दिलीप गुप्ता, गंगा भारती दिनेश शर्मा, पवन अरझरे, शेरान शेख, अनिल बारे, शहजाद खान उपस्थित रहे।