एसबीएस विद्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
परिवार और समाज की तरक्की का मार्ग है शिक्षा
खाटू श्याम की कृपा से सेठ की मिली उपाधी
एसबीएस विद्यालय के प्रबंधक समिति के द्वारा पत्रकारों का किया गया सम्मान
एटा भारत को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर सपूतों के बलिदान का परिणाम है कि भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ लेकिन पूर्ण आजादी हम भारतीयों को 26 जनवरी 1950 को मिली जब हमारे देश का संविधान लागू हुआ उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एसबीएस के प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुकेश यादव सेठ ने बताया कि भारतीय संविधान दुनिया के सभी देशों में संविधान से बड़ा है इस संविधान को बनाने वाले विद्वानों के अदम्य में कर्तव्य से ही यह संभव हुआ है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निर्दोष सिंह सेंगर थाना प्रभारी अलीगंज ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया तदोपरांत राष्ट्रीय गान गाकर तिरंगे को सलामी दी विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिवावकों के अलावा गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थित को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि सर्वप्रथम देश की आजादी और अमर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए उनको नमन किया उन्होंने बताया कि यह आजादी हमें कितने बलिदानी सपूतों के खून के त्याग से मिली है इस बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता थाना अध्यक्ष ने कहा कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व हर हिंदुस्तानी के लिए गौरवशाली दिन है उन्होंने गलारपुर जैसे गांव में शिक्षा के मंदिर की स्थापना से प्रभावित होते हुए कहा कि शिक्षित परिवार और समाज से ही राष्ट्र के निर्माण की नियुक्ति हुई है मुकेश यादव मुका सेठ अंबानी ने कहा की भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कि गरीब दलित पीड़ितों की मदद करना सब से बड़ी पूजा है अध्यात्म की परिभाषा भी यही कहती है कि दीन दुखियों की निस्वार्थ भाव से सेवा करना ही अध्यात्म है उन्होंने एसबीएस विद्यालय के प्रबंधक मंडल को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम इस विद्यालय की उन्नति के लिए जो भी होगा वह कार्य पूरा करूंगा वेदनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि यहां जनप्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में कोई योगदान नहीं किया अंत में उन्होंने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी गणमान्य
व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने पर विशेष ध्यान दें भविष्य के साथ देश की तरक्की के लिए बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने पर विशेष ध्यान दें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में अपने व्यस्तम वजह से ही देर से पहुंचे खेद प्रकट करते हुए कहा कि अगली बार सर्वप्रथम इस विद्यालय में आकर आप सभी के मध्य विचार विमर्श करूंगा। सेठ मुकेश यादव ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मौजूद सभी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने बहुत ही विषम परिस्थितियों का सामना कर आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं कि लोग और नौजवान युवक पीढ़ी मुझे बहुत ही ज्यादा प्रेम करती है उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था जिसके परिणाम स्वरुप भारतीयों को पूर्ण आजादी मिली अपने बच्चों की अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए आगे आए और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जहां भी मेरी जरूरत जरूरत पड़ेगी मैं आपके बच्चे के भविष्य के लिए खड़ा मिलूंगा अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर उपस्थित रहे समस्त पत्रकार बंधु एवं विद्यालय के स्टाफ के अलावा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति रहे मौजूद।