खौलते दूध के भगौने से टकराकर गिरा बच्चा झुलसने से इलाज के दौरान मौत
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के नगला लक्ष्मण के रहने वाले भोलेनाथ के पुत्र हिमांशु की मौत खोलने दूध में झूलसने के कारण हुई घटना उस समय हुई जब हिमांशु घर में खेल रहा था और रसोई में दूध गर्म हो रहा था अचानक बच्चा दूध के भागने में गिर गया और खोलने दूध में बुरी तरह झुलस गया परिजन तुरंत बच्चों को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज शुरू किया गया बच्चे की मां दूसरे कमरे में थी छोटे बच्चों को संभाल रही थी इस दौरान हिमांशु दौड़ते हुए किचन की तरफ गया जहां पर भगौने में गिर गया जिसमें खौलता हुआ दूध उसके ऊपर गिर गया हालत बिगड़ने पर शाम को परिजन हिमांशु को एटा स्थित मेडिकल कॉलेज ले गई वहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद मृतक घोषित कर दिया परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शब को लेकर चले गए परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।