Digital Griot

क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा

क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव 

 

अलीगंज। विकास खण्ड अलीगंज सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजन ब्लॉक प्रमुख रेखा शाक्य और खण्ड विकास अधिकारी गोपाल गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक का शुभारंभ विधायक पुत्र सूरज राठौर, उपजिलाधिकारी अलीगंज विपिन कुमार मोरल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ अशोक रतन शाक्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक के दौरान आगामी वित्तीय वर्ष में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें दो तिहाई क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक का कोरम पूर्ण हुआ। बैठक के दौरान खण्ड विकास अधिकारी गोपाल ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में विकासखंड क्षेत्र में 43 विकास कार्य 2 करोड़ 71 लाख 72 148 रुपए से पूर्ण कराई गए हैं। और वृद्धा पेंशन 6114, विधवा पेंशन 3020, विकलांग पेंशन 973 पात्र लाभार्थियों को दी गई है। एनआरएलएम योजना के तहत 1088 स्वयं सहायता समूह गठन कर खाता खोला गया, 755 समूह को स्टार्टअप फंड प्रदान किया गया, 765 समूह को रिवाल्विंग फंड प्रदान किया गया, वहीं मनरेगा योजना के तहत छह राशन की दुकानों का निर्माण विकासखंड क्षेत्र में कराया गया, वर्तमान वित्तीय वर्ष में 232 श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया गया 2 लाख 24 हजार 80 मानव दिवस श्रजित किए गए। वहीं उन्होंने कहा कि विकासखंड क्षेत्र में शासन की योजनाओं को पूर्ण रूप से लागू कराया गया है जिसका लाभ सभी नागरिकों को प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर ब्लॉक में प्रतिनिधि डॉक्टर अशोक रतन शाक्य ने कहा कि ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सहयोग से विकासखंड में हर गांव और ग्राम पंचायत में क्षेत्र पंचायत द्वारा विकास कार्य कराए गए हैं जिनका लाभ आम जनता को प्राप्त हो रहा है हमारा उद्देश्य है कि शासन की योजनाएं गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और उनका लाभ प्राप्त हो।

मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विधायक पुत्र सूरज राठौर ने कहा कि प्रदेश की सरकार और केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीणों के और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए सैकड़ो योजनाएं चलाई जा रही है। जिनका लाभ ग्राम पंचायतों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा हर गरीब को छत और हर किसान को किसान सम्मान निधि प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।

उपजिलाधिकारी अलीगंज ने कहा कि शासन की जितनी योजनाएं चल रही है वह हर व्यक्ति के लिए अति महत्वपूर्ण है जिनका सभी लोग आगे आकर लाभ प्राप्त करें और जिन लोगों ने अभी फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाई वह तत्काल नजदीकी जन सेवा केंद्र या पंचायत सचिवालय पहुंच कर करवा सकते है। क्योंकि फॉर्मर रजिस्ट्री के बिना खेती से संबंधित योजनाओं के लाभ में रुकावट आ सकती है इसलिए तत्काल फार्मर रजिस्ट्री को करवाए।

इस मौके पर उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ रविकांत, एपीओ अमरदीप तिवारी, एडीओ आईएसबी चंद्रपाल, जे ई आर ई एस मुकेश कुमार, एडीओ सामाजकल्याण अनुज, जे ई हरेंद्र, सहित समस्त पंचायत सचिव, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post