ट्रक और कैंटर के बीच हुई भीषण भिड़ंत,कैंटर चालक की हुई दर्दनाक मौत
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के अवागढ़ थाना क्षेत्र के नगला गंगा के समीप शुक्रवार की प्रातः तेज रफ्तार ट्रक और कैंटर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई।भीषण एक्सीडेंट के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई।वही हादसे में कैंटर चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।एक्सीडेंट के बाद अवागढ़ आगरा रोड पर जाम लग गया।सड़क हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल अवागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची ।पुलिस ने मृतक कैंटर चालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।हादसे में में कैंटर चालक राकेश बाबू पुत्र रामनिवास निवासी गुरु नानक कॉलोनी ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।पुलिस ने परिजनों को सूचना कर दी है वही ट्रक का चालक घायल हुआ जो कि हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है।
एक्सीडेंट के बाद सड़क पर लम्बा जाम लग गया तत्काल पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर एक किनारे करवाया है तब जाकर आगरा रोड पर जाम खुलवाया गया है और रास्ते को सुचारू रूप से शुरू किया गया है।
प्रत्यक्ष दर्शी व्यक्ति ने बताया कि कैंटर चालक को झपकी आई है जिसकी वजह से हादसा हुआ है।
मामले पर थाना प्रभारी अवागढ़ कपिल कुमार नैन से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि नगला गंगा के समीप आगरा रोड पर कैंटर और ट्रक के बीच आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई जिसकी वजह से कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हुई है मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया गया है ।जाम को खुलवा दिया गया है।