Digital Griot

संघ चला गांवों की ओर 100 साल पूरे होने पर हर गांव में जश्न, हर गांव में शाखा का लक्ष्य

संघ चला गांवों की ओर 100 साल पूरे होने पर हर गांव में जश्न, हर गांव में शाखा का लक्ष्य

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव

 

 

 

एटा। अलीगंज के डीएवी मैदान में आरएसएस ने 100 वर्ष पूर्ण होने पर शंखनाद कार्यक्रम का रविवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र और जिला संघ संचालक महेश द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प माला अर्पण कर ध्वज प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। और कार्यक्रम का समापन ध्वज बंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला संघ संचालक महेश द्वारा आर एसएस की परंपरागत गणवेश में मौजूद स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन काल से चलते आए अपने राष्ट्रजीवन पर यदि हम एक सरसरी नजर डालें तो हमें यह बोध होगा कि अपने समाज के धर्मप्रधान जीवन के कुछ संस्कार अनेक प्रकार की आपत्तियों के उपरांत भी अभी तक दिखाई देते हैं। यहाँ धर्म-परिपालन करनेवाले, प्रत्यक्ष अपने जीवन में उसका आचरण करनेवाले तपस्वी, त्यागी एवं ज्ञानी व्यक्ति एक अखंड परंपरा के रूप में उत्पन्न होते आए हैं। उन्हीं के कारण अपने राष्ट्र की वास्तविक रक्षा हुई है और उन्हीं की प्रेरणा से राज्य-निर्माता भी उत्पन्न हुए हैं। अत: हम लोगों को समझना चाहिए कि लौकिक दृष्टि से समाज को समर्थ, सुप्रतिष्ठित, सद्धर्माघिष्ठित बनाने में तभी सफल हो सकेंगे, जब उस प्राचीन परंपरा को हम लोग युगानुकूल बना, फिर से पुनर्जीवित कर पाएँगे। युगानुकूल कहने का यह कारण है कि प्रत्येक युग में वह परंपरा उचित रूप धारण करके खड़ी हुई है। कभी केवल गिरि-कंदराओं में, अरण्यों में रहनेवाले तपस्वी हुए तो कभी योगी निकले, कभी यज्ञ-यागादि के द्वारा और कभी भगवद्-भजन करनेवाले भक्तों और संतों के द्वारा यह परंपरा अपने यहाँ चली है। आज आरएसएस द्वारा पूरे देश में कही भी कुछ भी विपत्ति आती है तो निस्वार्थ देश की भावना को समझते हुए अपने भाइयों की सेवा में जुट जाते है।

वहीं ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र ने कहा कि भारत देश हमारी मां है और हम इसके बेटे है देश हित हमारे लिए सर्वोपरि है देश हित के बारे में जिन देशों नहीं सोचा वह देश आज किस हाल में वह सभी जानते है। आज प्रयागराज में अमेरिका जैसे देश के बराबर की जनसंख्या मां गंगा की गोद में स्नान कर रही है जिसको प्रशासन के अलावा हमें देश भक्त स्वयंसेवक दिन रात निस्वार्थ बिना जात पातीं के वहां आने वाले भक्तों की सेवा कर रहे है। हम लोगों को किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कोई पहचान हमारे पथ को भ्रमित करती है। इसलिए भारत माता के लिए जो हमारे कर्तव्य है उनको निस्वार्थ एकाग्रता के साथ कार्य करते रहे। 9 फरवरी को सभी मंडलों में शाखा का आयोजन किया जाना है सभी गांवों से लोगों शाखा में जोड़कर एकत्रित कर कम से कम सौ सौ लोगों की शाखा को लगवाएं। इस दौरान देवेन्द्र खण्ड संघचालक, अरविन्द नगर संघचालक, सौरभ कुमार विभाग कार्यवाह, कुलदीप विभाग प्रचारक, मदनलाल जिला प्रचारक, विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर अशोक रतन शाक्य, पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता, पूर्व चेयरमैन बृजेश कुमार गुप्ता,मौजूद रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post