Digital Griot

एआरटीओ कार्यालय पर किसान नेता ने दी अश्लील गाली कांटा हंगामा 

एआरटीओ कार्यालय पर किसान नेता ने दी अश्लील गाली कांटा हंगामा 

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव 

 

एटा  एआरटीओ कार्यालय पर अपने साथ करीब -15-20 लोगों को लेकर पहुंचे किसान नेता ने गाड़ी से उतरते ही अश्लील गाली-गलौज देते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया, किसान नेता की गाली-गलौज और गुंडागर्दी देखकर हर कोई हैरान हो गया आखिर हुआ क्या है लेकिन गाली-गलौच करते हुए किसान नेता ने पीटीओ अभिनव चौधरी पर एक गाड़ी का चालान काटने का आरोप लगाया और कहा कि यह चालान अधिकारी अपनी जेब से भरेंगे लेकिन उतने में ही कार्यालय पर पीटीओ अभिनव चौधरी की एंट्री होती है किसान नेता उनके साथ बदतमीजी करने लगता है और कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों को धमकाने लगा।कर्मचारी भयभीत होकर कार्यालय छोड़कर भाग निकले, खुद को भारतीय किसान यूनियन (भानु) संगठन का कन्नौज जिले का जिलाध्यक्ष बताने वाले चिंटू राठौर ने ARTO सतेन्द्र कुमार के केविन में घुसकर गाड़ी छोड़ने का अधिकारी पर दबाव बनाया लेकिन एआरटीओ सतेन्द्र कुमार ने साफ कर दिया चालान हरहाल में भरना पड़ेगा, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर एआरटीओ और पीटीओ ने मामले को रफा-दफा करने में भलाई समझी।सूत्रों की मानें तो दूसरे जनपद से आकर गुंडागर्दी हंगामा करने वाले किसान नेता ने संगठन के स्थानीय नेताओं से भी सम्पर्क नहीं किया जबकि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एटा जिले से ही हैं।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post