आपस में भिड़े कार,कैंटर हादसे में चार लोग हुए घायल
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रामपुर घनश्यामपुर के समीप एक साथ तीन वाहन आपस में टकरा गए हादसे में लोडर और कार सवार चार लोग घायल हुए हैं।घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।राहगीरों ने सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची ।पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता एटा स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से लोडर वाहन में टक्कर मार दी जिससे लोडर डिवाइडर से टकरा गया वही सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार लोडर से टकरा गई।हादसे में।लोडर वाहन पर सवार दो मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए वही हादसे में दो महिलाएं भी घायल हुई हैं।पुलिस ने सभी घायलों को एटा स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया है। वहीं एक गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को आगरा हायर सेंटर रेफर किया गया है।हादसे में वेद प्रकाश निवासी कमसान थाना कोतवाली देहात,टिंकू निवासी श्याम बिहार कालोनी कायमगंज, मेहरू खान और उनकी बेटी समरीन घायल हुए हैं।हादसे के बाद तीनों वाहनों के आपस में टकराने की वजह से जाम की स्थित बन गई।पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को क्रेन के माध्यम से वाहनों को हाइवे से हटवाया है।मामले पर कोतवाली देहात प्रभारी अमित कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया रामपुर घनश्यामपुर हाइवे के समीप कैंटर ने लोडर में टक्कर मार दी जिसकी वजह से लोडर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ गिरी और सामने से आ रही कार से टकरा गई। सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एट स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटवाया गया है।