Digital Griot

हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

भूपेंद्र सिंह दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

सतना- थाना रामपुर बाघेलान पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर हुए हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया दिनांक 16 फरवरी 2025 को ग्राम बेला निवासी प्रदीप सिंह (60 वर्ष) का पुराने जमीनी विवाद के चलते ग्राम बड़हरी के कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद के दौरान जोनेन्द्र उर्फ सरमन तिवारी, विनोद उर्फ चूड़ामणि तिवारी, सुशीला तिवारी, सीता तिवारी, कोमल तिवारी और जानकी तिवारी ने मिलकर मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई।गंभीर रूप से घायल प्रदीप सिंह को उपचार के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना की रिपोर्ट फरियादी निर्भय मिश्रा (26 वर्ष) निवासी ग्राम अगडाल थाना चोरहटा, रीवा ने थाना रामपुर बाघेलान में दर्ज कराई।

प्रकरण दर्ज व पुलिस की कार्रवाई

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना रामपुर बाघेलान पुलिस ने अपराध क्रमांक 119/2025 के तहत धारा 103, 296, 115(2), 351(3), 3(5) BNS में मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह और उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री वीरेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।सायबर सेल सतना की सहायता से आरोपियों की तलाश कर पुलिस टीम ने 18 फरवरी 2025 को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी
1. जोनेन्द्र उर्फ सरमन तिवारी (34 वर्ष)
2. विनोद उर्फ चूड़ामणि तिवारी (40 वर्ष)
3. सुशीला तिवारी (70 वर्ष)
4. सीता तिवारी (40 वर्ष)
5. कोमल तिवारी (23 वर्ष)
6. जानकी तिवारी (65 वर्ष)
सभी आरोपी ग्राम बड़हरी, थाना रामपुर बाघेलान, जिला सतना (म.प्र.) के निवासी हैं।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में शांति

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सफलता मिली है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post