A.R.T.O कार्यालय के बाहर दलालों का मकणजाल
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
मेडिकल फिटनेश सर्टिफिकेट बनवाने गया अभ्यर्थी पकड़ा गय
एटा जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के A.R.T.O कार्यालय के बाहर दलालों और लाइसेंस बनवाने के नाम पर मोटी रकम वसूलने बालों का अक्सर जमावड़ा रहता है। ऐसे में ये दलाल लाइसेंस बनवाने के नाम पर अभ्यर्थियों से ठेका लेकर मोटी रकम वसूलते है।ऐसा ही एक मामला एटा में समाने आया है जहां लाइसेंस बनवाने गया युवक फर्जीवाड़े का शिकार हो गया।और पकड़ा गया।कोतवाली नगर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है।बताया जा रहा है कि मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दलाल ने सर्टिफिकेट के आवेदन पर स्वास्थ्य अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर मार कर आवेदन कर दिया।जब आवेदन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के समक्ष पहुंचा तब मामले का खुलासा हुआ।आवेदक मोहित मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए फार्म नंबर 1 लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय पहुंचा था जहां फार्म वेरीफाई करते वक्त मामला पकड़ में आया है।जानकारी के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति मोहित ने ए आर टी ओ दफ्तर के बाहर दुकान लगाए बैठे पंकज यादव नाम के व्यक्ति को लाइसेंस हैवी करवाने के लिए 5000 रुपए में ठेका दिया था और मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने पहुंचा जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने फॉर्म पर फर्जी हस्ताक्षर देख मामला।पकड़ लिया और आवेदक को कोतवाली नगर पुलिस को हिरासत में दिया है।मामले पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राममोहन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आया था फार्म में हस्ताक्षर फर्जी थे।जांच में हस्ताक्षर फर्जी पाए गए युवक को कोतवाली नगर पुलिस के हवाले किया गया है।मामले पर A.R.T.O एटा सतेंद्र कुमार से जब बातचीत की गई गई तो उन्होंने बताया कि हमने स्वास्थ्य विभाग के आठ अधिकारियों को नामित कर रखा है रजिस्टर्ड मेल आई डी से आवेदनों का आदान प्रदान होता है मामला संज्ञान में आया है युवक के साथ धोखा घड़ी जैसा मामला प्रतीत होता है कोई भी डॉक्यूमेंट हम लोग मैन्युअली एक्सेप्ट नहीं करते।