दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
बैतूल-राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मिलित इकाई भीमपुर के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला आदर्श पिपरिया में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन बुधवार को विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। शिविर में सर्वप्रथम प्रातः योग अभ्यास के बाद ग्राम भ्रमण के साथ-साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान शासकीय शांति निकुंज नर्सरी के नागेंद्र शरणकर द्वारा लक्ष्मी तरु के 501 पौधे एनएसएस वालंटियर को गांव में रोपित करने के लिए प्रदान किए गए। बौद्धिक सत्र के अंतर्गत सेबी से स्मार्ट ट्रेनर जितेंद्र धुन्डे, आशीष देशभरतार, श्री शुभम रबड़े सेबी ने शेयर बाजार, एसआईपी, निवेश एवं सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
इस दौरान सेबी के स्मार्ट ट्रेनर द्वारा वालंटियर्स को टी शर्ट भेंट की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर से उपस्थित सुमित मालवीय द्वारा सिकल सेल, एनीमिया बीमारी के लक्षण, बचाव के उपाय एवं अन्य जानकारी दी गई। चंद्रभान ददोरे द्वारा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। परियोजना कार्य के तहत ईट भट्टा स्थान का भ्रमण किया गया। ईंटे बनाने की प्रक्रिया को देखा साथ ही ईट भट्टा पर कार्य कर रहे मजदूरों से बात की गई। उनका एजुकेशन एवं मिलने वाली सुविधाओं की बात की गई। इसके अलावा एकलव्य कब्बड्डी के डायरेक्टर सुजीत इवने, कोच सियाराम इवने, रविकुमार इवने द्वारा कबड्डी एवं विभिन्न खेलों की जानकारी दी गई। रात में शिविरार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की गई।