नौशाद अहमद कुरैशी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान मो. 9977365001
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों पर शून्य से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों को दर्ज किये जाने, पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से निगरानी रखे जाने तथा आंगनबाडी केन्द्रों पर पूरक पोषण आहार एवं टीएचआर वितरण सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में दिये गये निर्देशो के क्रम में आंगनबाडी केन्द्रों का सतत् रूप से भ्रमण किया जा रहा है।इसी क्रम में आज आदिवासी विकासखण्ड कराहल अंतर्गत सेक्टर खिरखिरी के आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण सीडीपीओ श्री नितिन मित्तल द्वारा किया गया। इस दौरान दो केन्द्रों पर कार्यकर्ताओ के अनुपस्थित पाये जाने के चलते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है। सीडीपीओ श्री नितिन मित्तल द्वारा ग्राम भोटूपुरा, मेहरबानी के आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आंगनबाडी केन्द्र मेहरबानी-ए की कार्यकर्ता श्रीमती सपना आदिवासी तथा मेहरबानी मिनी आंगनबाडी केन्द्र की कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना शर्मा अनुपस्थित पाई गई, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस दौरान सुरवाईजर श्रीमती रेखा सुमन भी उपस्थित थी।