120 केंद्रों में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की होगी परीक्षा 72450 छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल
केसरिया हिन्दुस्तान फैसल कुरैशी
जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के संबंध में बैठक ली
हाईस्कूल के 34972 तथा इंटरमीडिएट के 37478 कुल 72450 छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल
मथुरा बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकल विहीन, सूचितापूर्वक, सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। जनपद के 10 राजकीय विद्यालय, 73 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय तथा 37 वित्तविहीन विद्यालय कुल 120 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी जिसमें हाईस्कूल के 34972 तथा इंटरमीडिएट के 37478 कुल 72450 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी केंद्र सीसीटीवी कैमरों को चेक करे, स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करे तथा सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक ससमय केंद्रों पर उपस्थित रहकर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं दिनांक 24 फरवरी 2025 से प्रारंभ हो रही है। बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होंगी, जिसमें प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक तथा सायं 02:00 बजे से 05:15 बजे होंगी। परीक्षा हेतु 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 120 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 120 केंद्र व्यवस्थापक, 120 वाहन केंद्र व्यवस्थापक तथा 4705 कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। जनपद में प्रश्न पत्र प्राप्त हो गए हैं, जो कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में वी0डी0पी0 राजकीय इंटर कॉलेज मथुरा में रखे हुए हैं, जिसकी सुरक्षा सशस्त्र पुलिस बल द्वारा की जा रही है। टीम भावन के साथ सभी अधिकारी व अध्यापक काम करे। बोर्ड द्वारा दिए गए गाइड लाइन का सभी केंद्र व्यवस्थापक अध्ययन करे। बोर्ड द्वारा दिए गए नियमों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करे।पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी केंद्रों पर पुलिस बल ससमय उपलब्ध होगा, कोई अन्य समस्या उत्पन्न होने पर आप डायल 112 पर सूचना दे सकते है। पुलिस आपकी मदद हेतु तत्काल पहुंचेगी। परीक्षा को सूचितापूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में 6 सचल दल निरंतर भ्रमण शील रहेंगे। वी0डी0पी0 राजकीय इंटर कॉलेज मथुरा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिससे सभी केंद्रों पर निगरानी रहेंगी।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी सहित केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।