नितिन जौहरी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सीहोर-शहर में विकास कार्यों का सिलसिला तेजी से जारी है, शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाए जाने के लिए नगर पालिका परिषद ने शहर में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य कराए है। बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने शहर के वार्ड क्रमांक 14 में 15 लाख से अधिक राशि के विकास कार्य का भूमि पूजन स्थानीय पार्षद और क्षेत्रवासियों से कराया। भूमि पूजन के दौरान वार्ड 14 के अंतर्गत बाबा अंबेडकर भवन स्कूल के पीछे नाली निर्माण के अलावा वहीं समीप ही सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया गया। जिससे यहां पर रहने वालों को समस्याओं का समाधान हो सकेंगे। वार्ड क्रमांक में भूमि पूजन के दौरान करीब साढ़े नौ लाख से नाली और साढ़े पांच लाख से सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। वार्ड की समस्या का समाधान होने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर का स्वागत सम्मान भी किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद संतोष शाक्य ने बताया कि वार्ड के अंतर्गत नाली के अलावा सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण गंदे पानी की निकासी नहीं होती थी, बारिश के दिनों में सड़क पर पानी जमा हो जाता था, इसको लेकर जब नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर से चर्चा की तो उन्होंने तत्काल समस्या का समाधान किया है। बुधवार को नाली के निर्माण कार्य का भूमि के साथ ही कार्य भी शुरू शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। इससे जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। क्षेत्र में लंबे समय से इस क्षेत्र में विकास कार्य लंबित पड़े हुए थे। कई बार इसको लेकर स्थानीय लोगो ने पालिका के सामने विरोध भी जताया था। लोगों की समस्या को देखते हुए उन्होंने किसी तरह नपा के सहयोग से नाली निर्माण काम शुरू कराया है। जल्द ही इस नाली का निर्माण पूरा हो जाएगा। उसके पश्चात सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और जल्द ही यहां के निवासियो को जर्जर सड़क और जलभराव से मुक्ति मिलेगी। भूमि पूजन के दौरान अजय पाल सिंह राजपूत, विजेन्द्र परमार, प्रदीप गौतम, मुकेश मेवाड़ा पार्षदों के अलावा क्षेत्रवासी उपस्थित थे।