Digital Griot

1263 रोगियों की स्क्रीनिंग, 77 रोगी रैफरल के लिए चिन्हित श्योपुर, विजयपुर, बडौदा एवं दांतरदा में कैम्प आयोजित

नौशाद अहमद कुरैशी दैनिक केसरीया हिंदुस्तान मो. 9977365001

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार मुरैना में 26 मार्च से 2 अपै्रल तक आयोजित होने वाले विशाल स्वास्थ्य शिविर में गंभीर बीमारी से पीडित रोगियों के रोगियों के चिन्हांकन के लिए जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर लगाये जा रहे है। इसी क्रम में आज जिला चिकित्सालय श्योपुर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडौदा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दांतरदा कला में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये गये। उक्त शिविर में 1263 रोगियों की स्क्रीनिंग कर उनका उपचार किया गया तथा गंभीर बीमारियों से पीडित 77 रोगी मुरैना कैम्प के लिए चिन्हित किये गये।
सीएमएचओ डॉ डीएस सिकरवार ने बताया कि जिला अस्पताल श्योपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 818 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई तथा 6 मरीज रैफरल के लिए चिन्हित किये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में 230 लोगों ने पंजीयन कराकर जांच कराई गई जिनमें 48 मरीज रेफरल हेतु चिन्हित किए गए। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडौदा में 170 का परीक्षण कर 13 मरीज रेफरल के लिए तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दांतरदा में 45 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 10 रोगियों को मुरैना में आयोजित होेने वाले कैम्प के लिए चिन्हित किया गया।
कुल मरीजों में से मेडीसिन के 512 स्त्रीरोग के 117, दृष्टिरोग के 18, टीबी के 04, हद्य रोग के 14, मानसिक रोग के 23, नाक कान गला के 18, शिशु रोग 23 मरीज, केंसर के 2 एवं अन्य के 532 मरीज पाये गये।विजयपुर कैंप में मेडिसिन रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ विष्णु गर्ग, सर्जरी रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ जितेंद्र सिंह यादव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नरेन्द्र राजोरिया, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ गायत्री मित्तल, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ कमल खरे, डॉ अरविन्द किरार आदि द्वारा रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया गया।19 फरवरी को कराहल एवं ढोढर में लगेंगे शिविर मुरैना में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर में उपचार के लिए रोगियों के चिन्हांकन हेतु श्योपुर जिले में लगाये जा रहें स्वास्थ्य परीक्षण शिविरो के क्रम में 22 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ढोढर एवं कराहल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post