अमलीडीह के महिला सरपंच बनी पेमेश्वरी ध्रुव समर्थकों ने बाती मिठाई चलाए पटाखे
कमलेश रजक ब्यूरोचीफ दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
बलौदाबाजार / जिले के भाटापारा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत सामान्य महिला के लिए आरक्षित ग्राम पंचायत अमलीडीह से रमला ध्रुव संतोषी वर्मा सरस्वती देवदास पेमेश्वरी ध्रुव अश्वनी पाल एवं यशोदा यदु सहित 06 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हुए थे। सामान्य महिला सीट से पेमेश्वरी ध्रुव को 233 मत मिले और दूसरे नंबर पर रहे रमला ध्रुव को 192 मत मिला।इस तरह पेमेश्वरी ध्रुव ने 41 मतों से जीत प्राप्त किया। वही इस बार लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह था। पेमेश्वरी ध्रुव के सरपंच पद पर जीत की खबर लगते ही लोगों ने पटाखे फोड़कर एवं गुलाल लगाकर जीत की खुशियां मनाया। पेमेश्वरी ध्रुव ने सभी ग्रामवासियों का मतदाताओं का स्नेह व आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व कृतज्ञता प्रकट किया। इस अवसर पर लालजी ध्रुव करण ध्रुव संतोष ध्रुव दिलेश्वर ध्रुव हेमंत ध्रुव नारायण नेताम हरिकीर्तन ध्रुव श्याम रतन ध्रुव वचन ध्रुव लखन ध्रुव हीरालाल ध्रुव सहित ग्रामीणजनों एवं समर्थको ने जीत की बधाई दी।