आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-शीतलामाता मंदिर,गायत्री कॉलोनी और ड्रीमलैंड कॉलोनी में जलापूर्ति हेतु ट्यूबवेल खनन का भूमिपूजन बुधवार को नपाध्यक्ष सुनीता इंदर बिर्ला,नपा जल समिति अध्यक्ष ज्योति गुप्ता,नपा नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र उपाध्याय ने किया। नपाध्यक्ष ने कहा कि ट्यूबवेल के जल से वार्ड क्रमांक-9 की पेयजल समस्या का समाधान होगा। उपाध्याय ने कहा कि वार्डवासी लंबे समय से पेयजल आपूर्ति की मांग कर रहे थे।इस दौरान स्वामी रामकिंकरजी महाराज,महंत सुरेंद्रगिरि जी महाराज,पार्षद जय शिंदे,सोनू पेंटर,सुनील गुप्ता आदि उपस्थित थे।