आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद – सकल मराठा समाज के तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिवाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में मराठा समाज की महिलाएं और पुरुष पारंपरिक मराठा वेशभूषा में शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान शिवाजी महाराज अमर रहे और जय भवानी जय शिवाजी के गगनभेदी उद्घोष से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो गया। शोभायात्रा का जायसवाल धर्मशाला पहुंचने पर विधायक सचिन बिरला और नपाध्यक्ष सुनीता बिर्ला तथा जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया।
सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख की घोषणा:
विधायक ने मराठा समाज के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रु प्रदान करने की घोषणा की। विधायक ने कहा मराठा समाजजन सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करें। मराठा समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु पूरी मदद की जाएगी। विधायक ने शिवाजी महाराज के कृतित्व और आदर्शों का स्मरण करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी ने मुगल शासन को कड़ी चुनौती देते हुए प्रथम हिंदू साम्राज्य की आधारशिला रखी थी। शिवाजी महाराज का शासनकाल न्यायप्रियता और उदारता के लिए विख्यात है।शिवाजी महाराज का रणकौशल युद्ध क्षेत्र में आज भी अपनाया जाता है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिर्ला ने कहा कि शिवाजी महाराज की वीरता भारतवासियों को सदैव प्रेरणा प्रदान करती रहेगी। भाजपा नेत्री ज्योति येवतीकर ने शिवाजी महाराज की वीरता के प्रसंग सुनाए और शिवाजी महाराज हिंदू संस्कृति और धर्म का वीर रक्षक बताया।मराठा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी शिवरामजी कनाड़े ने करही के समीप ग्राम वणी में निर्माणाधीन मल्हार मार्तंड मंदिर हेतु 5.51लाख रु प्रदान किए। विधायक,नपाध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों ने शॉल,श्रीफल देकर कनाड़े की का अभिनंदन किया।मराठा समाज के अध्यक्ष दिलीप भवर एवं नितिन करड़क ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मानसिंह राठौर,दिनेश शर्मा,विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल,पार्षद ज्योति गुप्ता,श्याम ठाकुर,राहुल हिरोड़िया,विनोद मराठा,संदीप पंवार,प्रांजल राव,शिशिर देसाई,सुरेश राव,मोहनराव बेलेकर,अशोक मराठा,नवीन पाटील सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।