मछली मारने को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष,जमकर चले लाठी डंडे हुई फायरिंग
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के पुराहार बुलाकीनगर गांव में अमृत सरोवर तालाब में मछली मारने की लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गए विवाद इतना बढ़ा कि दर्जनों राउंड फायरिंग हुई।मारपीट और फायरिंग में एक पक्ष के 22 वर्षीय युवक को गोली लग गई।गोली लगने से युवक विकास मोहर सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए ।संघर्ष का वीडियो भी सामने आया है।गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज गया।गोली लगने से घायल हुए युवक को परिजन अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन पहुंचा है ।घायल युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार बनी सिंह पुत्र अलकेश , बंटी पुत्र कायमसिंह,आदेश पुत्र धर्मवीर काशीराम पुत्र उदयराम गांव में स्थित अमृत सरोवर तालाब में मछली मारने के उद्देश्य से पानी निकाल रहे थे।जिस बात का प्रधान प्रतिनिधि पिंटू पक्ष ने विरोध किया इसी बात पर विवाद शुरू हो गया ।और जमकर मारपीट हुई नौबत गोली तक चल गई दर्जनों राउंड गोली चली जिसके बाद एक युवक को गोली लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।प्रधान प्रतिनिधि शरद कुमार उर्फ पिंटू ने जानकारी देते हुए बताया कि की गांव के अमृत सरोवर तालाब से दूसरे पक्ष के लोग ट्राली से पानी निकाल रहे थे जिस पर हमने मना किया उसी बात पर ये लोग आक्रोशित हो गए और मारने पीटने लगे हमारे घर से भी लोग बुलाने पर मौके पर आ गए ।दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी मेरे भतीजे को गोली लग गई है।मामले पर थाना प्रभारी अलीगंज निर्दोष कुमार सेंगर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया घटना संदिग्ध प्रतीत होती है मछली मारने को लेकर मारपीट तो हुई है।दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है।तहरीर प्राप्त होने के बाद कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।मामले की जांच की जा रही है।