दैनिक केसरिया हिंदुस्तान बालाघाट दीपक बंशपाल
बालाघाट -प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्राणेष कुमार प्राण के मार्गदर्शन में शासकीय संयुक्त आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास बालाघाट में ‘‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस‘‘ के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीतेन्द्र मोहन धुर्वे द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आज महिलाएं अपने उल्लेखनीय कार्यों से अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है जिससे हमारा देश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है लेकिन यर्थाथ् में आज भी उन्हें लैंगिक असमानता, भेदभाव जैसी अनगिनत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन परिस्थितियों में समाज का मौलिक कर्त्तव्य है कि हम महिलाओं की स्थिति बेहतर बनाने को लेकर निरंतर प्रयास करने का संकल्प ले। साथ ही श्री धुर्वे ने कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेद्य एवं निवारण) अधिनियम एवं घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रावधानों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही बाल विवाह प्रतिषेद्य अधिनियम एवं चाईल्ड हेल्पलाईन लाईन के संबंध में बताया। कार्यक्रम मे चीफ लीगल एड काउंसिल श्री बंसत डहाके द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिलत योजना एवं निःषुल्क विधिक सहायता योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती पूजा सिरसाम एवं छात्राए भी उपस्थित रही।