Digital Griot

विश्व हिन्दू परिषद् मध्य भारत प्रांत द्वारा”भविष्य का भारत और हमारी भूमिका” विषय पर प्रबुद्धजन गोष्ठी का हुआ आयोजन

नितिन जौहरी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

सीहोर -विश्व हिन्दू परिषद् मध्य भारत प्रांत द्वारा सीहोर में “भविष्य का भारत और हमारी भूमिका” विषय पर आयोजित प्रबुद्ध जन गोष्ठी का आयोजन स्थानीय क्रीसेंट वाटर पार्क में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद् के केन्द्रीय संगठन  महामंत्री माननीय मिलिंद परांडे जी ने संबोधित करते हुवे बताया कि  हिन्दू समाज के सम्मुख चुनौतियाँ, संकट एवं आवश्यकताओं के बारे चिंतन व समाज का सक्रिय योगदान आवश्यक है। कुटुंब प्रबोधन , नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, बांग्लादेश में हिन्दू पर अत्याचार- हिंदूओं के लिये रोजगार, भारत में हिन्दू समाज कि सजगता, मंदिरों के सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, देरी से विवाह करने के परिणाम जैसे अनेक विषयों पर विचार रखे।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा श्री रामलला मंदिर के निकट विशिष्ट अतिथि गृह के निर्माण में सीहोर के प्रसिद्ध समाजसेवी अखिलेश राय द्वारा 21 लाख रुपए का सहयोग प्रदान करने पर विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा श्री अखिलेश राय का परिजनों सहित गमछा पहनाकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिलेश राय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा विहिप ने सदा राष्ट्र निर्माण कार्यों में अपना मार्गदर्शन दिया है।कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत अध्यक्ष श्री किशनलाल जी शर्मा, प्रांत मंत्री श्री राजेश जी जैन क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह जी पंवार, प्रांत संगठन मंत्री श्री सुनील जी शर्मा सह प्रांत मंत्री विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम में नगर के समाजसेवी, kउद्योगपति, व्यापारी, अभिभाषक, चिकित्सक, प्राध्यापक, जन प्रतिनिधि, पूर्व अधिकारी, विभिन्न संस्थाओं के संचालकों सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post