दैनिक केसरिया हिंदुस्तान अंकित ठाकुर की रिपोर्ट
देवास-कांतापुर फर्जी SDM पर, कार्यवाही करो, आदिवासी समाज गाय काटने का लाझन नहीं सहेगा इस प्रकार के नारों से भीर एक बार गुंजा देवास कांतापुर थाना देवास जिले के थाना कांतापुर में आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए प्रशासन का रवैया बहुत ही शर्मनाक है यह आज देखने को मिला फर्जी SDM बनकर लोगों से पैसे लूट कर व डरा धमका कर पैसे खाने वाली भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष सरिता मालवीय के ऊपर ए फायर करने के लिए पूरा आदिवासी समुदाय एकत्रित हुआ करीबन दोपहर 12:00 आए और पुलिस प्रशासन से ए फायर की मांग की पर उन्होंने प्रकरण दर्ज नहीं किया समय ज्यादा होने के कारण आदिवासी समुदाय ने धरना प्रदर्शन किया व फर्जी एसडीएम पर कार्यवाही करो के नारे भी लगाए बड़ी मस्कत के बाद रात 8:00 बजे आरोपी सरिता मालवीय के ऊपर st –sc एक्टरों सीटी एक्ट व संगीन धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।आदिवासी समुदाय का कहना है कि आदिवासी समाज को अपनी मां और उसके बझड़े को अपने बेटे की तरह मान कर उनकी सेवा करता है, और आधुनिकता के इस दूर में गाय को अपने दैनिक जीवन में संजोकर रखा हुआ है।और उसी गाय की हत्या कर उसके मांस बेचने का जो इंल्ज़ाम जो पूरे समाज के ऊपर लगाया गया है जिस की हम बहुत ही निंदा करते है,और हमारी भावनाएं आहत हुई हैं इस लिए हम सभी आदिम जाति आदिवासी समाज भी थाने पहुंचे है।