कपिल गोयल
(दैनिक केसरिया हिंदुस्तान )
=============
श्री सनातन धर्म मंदिर में शनिवार को पद्मा एकादशी श्रद्धा भाव से मनाई गई। इस अवसर पर भगवान चक्रधर एवं श्री गिरिराज धरण को नीलांबर पोशाक धारण कराई गई।नीलवर्ण पगड़ी, मोरपंख, माथे पर कस्तूरी चंदन तिलक, कानों में स्वर्णमय कुण्डल, मोतियों एवम पुष्पों के सुन्दर हार ठाकुर जी को प्रिय तुलसी दल माला कंधे पर नीलवर्ण उपर्णा, कमर में करधनी, चरणों में जड़ित पायजेब धारण कराकर ठाकुर जी का मनमोहक श्रृंगार किया गया। ठाकुरजी की राधा रसोई में तैयार फलाहारी भोग मन्दिर में विराजमान सभी आराध्यों को अर्पित किया गया। भक्त श्रद्धालुओं ने प्रमुख पुजारी पण्डित रमाकांत शास्त्री से एकादशी व्रत कथाश्रद्धाभाव के साथ श्रवण की। भक्तों ने दान दक्षिणा अर्पित कर पुण्य लाभ अर्जित किया नियमित भक्तों ने *ठाकुर जी को भक्ति भाव से ओतप्रोत भजन सुनाए संध्या आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष विजय गोयल प्रधानमंत्री रमेश चंद्र गोयल लल्ला राकेश बंसल, हरिशंकर सिंघल प्रदीप सिंघल,राजेश बंसल, मनोज सांघी,नरेंद्र सिंघल, संदीप वैश्य,भगवान श्री चक्रधर के नियमित भक्तगण ब्रजेश भुजंग, राजेश गर्ग, सन्तोष गुप्ता, राधेश्याम मंगल, ब्रजेश पाठक, ऋषि, निजय, आदि उपस्थित थे।