हरीश सोनी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
आलीराजपुर- भारतीय जनता युवा मोर्चा चांदपुर के नेतृत्व में टंट्या मामा रात्रि कालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को समापन हुआ। छह छह ओवर के इस नौ दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ 12 फरवरी को हुआ था जिसमें कुल 26 धुरंधर टीमों ने हिस्सा लिया था।
फाइनल मुकाबला ब्लैक पैंथर व आलीराजपुर पुलिस टीम के बीच हुआ। खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच बहुत ही शानदार मुकाबला देखने को मिला। खिताबी मुकाबले में आलीराजपुर पुलिस टीम ने ब्लैक पैंथर टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता आलीराजपुर पुलिस टीम को विधायक प्रतिनिधि रोशन जग्गू पचाया द्वारा प्रथम पुरस्कार नकद 15,555 रुपए से पुरस्कृत किया गया। वहीं उपविजेता ब्लैक पैंथर टीम को पंकज भदू पचाया द्वारा द्वितीय पुरस्कार नकद 10,555 रुपए से सम्मानित किया गया तथा सोरवा मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति रंगला देशला पचाया द्वारा कट्ठीवाड़ा टीम को तृतीय पुरस्कार नकद 5,555 रुपए से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप चौहान, जिला पंचायत सदस्य अमनसिंह भिंडे, आलीराजपुर एसडीओपी अश्वनी कुमार, कट्ठीवाड़ा मंडल अध्यक्ष जयराज ठाकुर, सुनील पचाया, रितेश पचाया, पंकज पचाया, मुकाम पटेल, गणेश भिंडे, सरदार डुडवे, बाबू हरवाल आदि के साथ समस्त युवा साथी उपस्थित रहे।