Digital Griot

भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ हुई

दिनेश शुक्ला दैनिक केसरिया हिंदुस्तानी

आलोट-श्री कुबरेश्वर धाम महादेव मंदिर आलोट पर आज दिनांक 21 फरवरी से दिनांक 27 फरवरी तक होने वाली भागवत कथा के प्रारंभिक अवसर पर प्रातः 10:00 बजे मंदिर प्रांगण से भव्य पोथी एवम कलश यात्रा प्रारंभ हुई नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई कलश यात्रा मंदिर प्रांगण पर पहुंची कलश यात्रा में बैंड बाजे ढोल धमाके व211 कलश के साथ महिलाओं ने एक ड्रेस में निकलकर सनातन धर्म के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई पोथी कलश यात्रा में भगवान नारद मुनि एवं शंकर भगवान ब्रह्मा जी विष्णु जी वह भोलेनाथ के आकर्षक झांकियां चल रही थी वही विशेष आकर्षण बजरंगबली की झांकी रही पोथी का लाभ सुरेश झाला विक्रमगढ़ द्वारा लिया गया भागवत जी उठाने का लाभ मदनलाल चौहान टेलर बड़नगर वालों ने लिया वहीं महिलाएं बड़ी संख्या में नाचती गाती हुई आगे चल रही थी बग्गी में विराजित परम पूज्य पंडित श्री दीपक जी उपाध्याय का जगह-जगह आलोट नगर की जनता ने स्वागत किया कुबरेश्वर धाम महादेव मंदिर पर प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन में नगर के सभी महानुभाव पर चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वहीं शिवरात्रि को विशेष सिंगर के साथ आरती भी की जाएगी 21 फरवरी से 27 फरवरी तक होने वाली कथा में गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह भी किया जा रहा है जिसके साथ तुलसी विवाह का भी आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी समिति के सदस्य ने दी कुबरेश्वर धाम मंदिर समिति नगर के सभी धर्मालु जनों से सादर सादर निवेदन करती है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर तन मन धन से सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाएं आलोट जावरा अगर बायपास रोड पर स्थित तेजाजी महाराज के पास कुबरेश्वर धाम महादेव मंदिर जो कि विगत 2 वर्ष पहले ही बनाया गया है जहां पर प्रतिदिन शाम को ठीक 7:00 बजे वह सुबह 7:00 बजे विशेष आरती होती है जिसका विशेष सिंगार भी होता है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post