Digital Griot

अविवादित नामांतरण के प्रकरण समय सीमा में निराकृत किये जायें-डीएम,मार्च तक राजस्व वसूली का लक्ष्य पूर्ण करें, फार्मर रजिस्ट्री में गति बढायें,कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

नौशाद अहमद कुरैशी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान मो. 9977365001

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि सभी राजस्व अधिकारी अविवादित नामांतरण के प्रकरण समय सीमा में निराकृत करें। नियमित रूप से राजस्व न्यायालयों में बैठकर राजस्व मामलों की सुनवाई करें तथा प्रकरणों का निराकरण का सुनिश्चिित करें। इसके साथ ही उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री में गति बढाने तथा मार्च तक राजस्व वसूली का लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने अविवादित नामांतरण की राजस्व न्यायालयो वार समीक्षा करते हुए कहा कि 13 न्यायालयो में से प्रेमसर वृत्त की प्रगति सबसे अधिक 93.73 प्रतिशत है, जबकि गसवानी की प्रगति सबसे कम 79.44 प्रतिशत है। अविवादित बंटवारे में भी गसवानी का प्रतिशत 61.11 है। उन्होने निर्देश दिये कि सभी न्यायालय 80 प्रतिशत से अधिक निराकरण सुनिश्चित करें तथा अविवादित नामांतरण के मामलो में 100 प्रतिशत निराकरण समय सीमा में किया जायें। उन्होने कहा कि सभी प्रकार राजस्व मामलों के निराकरण में प्रेमसर उपतहसील का कार्य प्रशंसनीय है।
उन्होंने निर्देश दिये कि सर्पदंश एवं अन्य प्राकृतिक मृत्यु के मामले हो अथवा अग्नि, दुर्घटना के, इन प्रकरणो में त्वरित रूप से आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जायें, तथा फार्मर रजिस्ट्री, खसरे की ई-केवायसी, पीएम किसान सम्मान निधि जैसे राजस्व कार्यो को प्राथमिकता एवं तेज गति के साथ संपादित करें। फार्मर रजिस्ट्री का अभी 45.88 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है। प्रतिदिन पटवारियों के कार्याें की समीक्षा की जाये तथा हल्का क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण किया जाये।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने विभिन्न शासकीय विभागों को भूमि आवंटन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि आवंटित की गई भूमियों को राजस्व रिकार्ड में अमल किया जायें। इसके साथ ही लंबित भू अर्जन के 14 प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण सुनिश्चित किया जाये।उन्होंने तहसीलदार विजयपुर को निर्देश दिये कि स्वामित्व योजना अंतर्गत शेष रहे चार ग्राम काठोन, सुनवई, गोहटा एवं गसवानी में प्रक्रिया पूर्ण कर अंतिम प्रकाशन की कार्यवाही की जाये।बैठक में एसडीएम श्योपुर श्री मनोज गढवाल, कराहल श्री बीएस श्रीवास्तव, विजयपुर श्री अभिषेक मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, श्री विजय शाक्य एसएलआर श्री मुन्ना सिंह गुर्जर सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।शासकीय भवनों, परिसरों की रंगाई-पुताई के निर्देश कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि शासकीय भवनों एवं परिसरों की रंगाई-पुताई संबंधित विभागों के माध्यम से कराई जाये। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान एसडीएम अवलोकन करें तथा आवश्यकता अनुसार भवनों एवं परिसरों की रंगाई-पुताई के लिए विभागीय अधिकारियों को अवगत करायें। इसके अलावा उन्होंने डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अधिकरण श्री संजय जैन को निर्देशित किया कि शहर में स्थित सभी शासकीय भवनों एवं परिसरों की पुताई के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराते हुए रंग-रोगन कराया जाये। इसके साथ ही उन्होंने शहर में साफ-सफाई के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि शहर में सुबह शाम विशेष रूप से साफ-सफाई कराई जाये, तथा सड़को को स्वच्छ रखा जाये।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post