राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
दमोह – जिले की जबेरा विधानसभा के अंतर्गत नोहटा में नोहलेश्वर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा। इस महोत्सव में देश के मुख्य कलाकारों सहित क्षेत्रीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है एवं मेले में विभिन्न प्रकार की सामग्री आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस सबंध में प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा नोहलेश्वर महोत्सव में मुख्य रूप से हेलीकॉप्टर से हवाई यात्रा भी एक मुख्य आकर्षण का केंद्र है जिसका शुभारंभ आज 22 फरवरी 2025 से किया जाएगा। एडवांस बुकिंग 500 से अधिक अभी तक हो चुकी है, आज महोत्सव के समीप हेलीकॉप्टर आगमन हुआ जिसको देखना बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंच रहे हैं। राज्यमंत्री श्री लोधी ने बताया इस महोत्सव को हम नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों को हेलीकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराई है जिससे कि सामान्य परिवार भी हवाई यात्रा का आनंद ले सकेगा।