दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान पंकज जैन
अम्बाह– सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर अम्बाह में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एकादशी के भैया – बहिनों द्वारा द्वादशी के भैया- बहिनों को उपहार भेंट कर आशीर्वाद समारोह आयोजित किया !कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गणेश सिंह जी तोमर (पूर्व प्राचार्य विद्या भारती) रहे। विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंजू तोमर, (प्राध्यापक पी.जी. कॉलेज अंबाह) श्री सुरेश जी कुशवाह (पूर्व प्राचार्य ) रहे। मुख्यवक्ता श्री उम्मेद सिंह जी तोमर (सचिव) रहे। अतिथि परिचय विद्यालय के प्राचार्य श्री राधाबल्लभ जी शर्मा ने कराया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की वरिष्ठ दीदी श्रीमती शोभा चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम में बारहवीं के भैया- बहिनों ने अपने अनुभव कथन सभी के सामने साझा किए। मुख्यवक्ता महोदय ने अपने उद्दबोधन में कहा कि – लक्ष्य न ओझल होने पाए, कदम मिलाकर चल । मंजिल तेरे पग चूमेगी, आज नहीं तो कल हमें अपने लक्ष्य पर ध्यान देना है मंजिल हमें एक ना एक दिन मिल ही जायेगी। विद्यालय ने जो संस्कार दिये हैं उन्हीं संस्कारों से आप पहचाने जाओगे विद्यालय से आप से ऐसी अपेक्षाएं हैं, और आगे भी बनी रहेंगी। कार्यक्रम में सभी आचार्य- दीदी एवं भैया – बहिन सम्मिलित रहे! कार्यक्रम के अंत में सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कर आचार्य परिवार के साथ सहभोज कार्यक्रम सानंद सम्पन्न हुआ।