दैनिक केसरिया हिंदुस्तान दिनेश वर्मा
घट्टिया – शनिवार को घट्टिया स्थित क्षेत्र के सुप्रसिद्ध श्री लवखेड़ी हनुमान मंदिर पर संस्कार फिल्म की टीम पहुंची जहां टीम ने हवन पूजन कर फिल्म की सफलता की कामना की।
फिल्म के प्रोड्यूसर एवं राइटर राजेंद्रसिंह राजपूत ने बताया कि संस्कृति की चकाचौंध की और भागती युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने के उद्देश्य से आरबी प्रोडक्शन की द्वारा आरबी प्रोडक्शन के बैनर तले संस्कार फिल्म बनाने की पहल की है।इसी के चलते शनिवार को टीम उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील मुख्यालय स्थित अति प्राचीन लवखेड़ी हनुमान मंदिर पर फिल्म की शूटिंग के पहले पहुंचकर हवन पूजन कर आशीर्वाद लिया तथा मध्यप्रदेश के स्थानीय कलाकारों को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर देने का वादा किया।
फिल्म में उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दृश्य भी दिखाया जावेगा।युवाओं को नशे,शराबखोरी से दूर करने के लिए ये फिल्म प्रेरणादायक बनेगी।
अति शीघ्र ही फिल्म की शूटिंग प्रारंभ करने तथा इसके लिए फिल्म की लोकेशन देखने का काम भी प्रारंभ किया जावेगा।
इस अवसर पर फिल्म के प्रोड्यूसर राईटर राजेंद्र सिंह राजपूत,डायरेक्टर विजय श्रीवास्तव, प्रकाश मालवीय, सी एम श्रीवास्तव इंदौर,सुरेश पटवारी,कमल चौहान, जितेंद्र राठौर,जूनियर मिथुन मालवीय सहित व घट्टिया,नजरपुर,नाला, डाबरी,जलवा सहित आसपास क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।